संबंधित खबरें
PM पद से हटने के बाद, मनमोहन सिंह को क्यों पूर्व CM के घर में जिंदगी गुजारनी पड़ी?
'इतिहास भी रहेगा मेरे प्रति हमेशा दयालु'…निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद शब्द, कहानी नहीं किस्सा बन गए?
‘मेरी खामोशी हजारों जवाबों से बेहतर है…’, वो मौके जब मौन रहने वाले मनमोहन सिंह बोले तो हैरान रह गई दुनिया
बड़ा खुलासा! मनमोहन सिंह को नहीं आती थी हिंदी, इस भाषा में लिखे जाते थे उनके भाषण
डॉ. मनमोहन सिंह का वो मास्टर प्लान, जिसने डूबती विश्व अर्थव्यवस्था के बीच, साल 1991 में भारत को दी थी नई उड़ान
मनमोहन सिंह में ऐसी क्या खास बात थी? इन 5 बड़े नेताओं को साइड कर अचानक बना दिया गया प्रधानमंत्री
97th edition of ‘Mann Ki Baat’: साल 2023 के पहले ‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत कर कहा कि इस बार के पद्म पुरस्कार लोगों का पुरस्कार है। पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है। आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है, इसकी अपनी चुनौतियाँ भी हैं। इन सबके बावजूद आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को बचाने के लिए हमेशा उत्सुक रहता है। मैं आज इस मौके पर देशवासियों से आग्रह करुंगा कि आप इनके बारे में पढ़े। पीएम ने इस दौरान एक एक खास किताब The Mother of Democracy पढ़ने की सलाह दी।
मन की बात के 97वे एपिसोड में पीएम ने कहा कि भारत के विकास में आदिवासी समाज का अमूल्य योगदान है। पीएम ने आगे पद्म पुरस्कार के विजेताओं का जिक्र कर कहा कि सिद्दी, जारवा और ओंगे जनजाति के साथ काम करने वाले लोगों को भी इस बार सम्मानित किया गया है। इस बार पद्म पुरस्कार पाने वालों में वे लोग हैं जिन्हें संतूर, बम्हुम, द्वीतारा जैसे हमारे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन फैलाने में महारत हासिल है। अन्य आदिवासी समाज टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा जैसी आदिवासी भाषाओं पर काम करने वाली कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार मिल चुके हैं। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते साल में देश के द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2022 अद्भुत साल रहा। इस साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए। भारत ने तेजी से प्रगति की और दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफलता हासिल की। 220 करोड़ टीकों का अविश्वसनीय रिकॉर्ड हासिल किया और निर्यात में 400 बिलियन अमरीकी डालर का आंकड़ा पार कर लिया। उन्होंने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के बारे में भी बात की और आईएनएस विक्रांत के लॉन्च की सराहना की। आगे संबोधन में उन्होंने इस वर्ष जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए देश की जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया। इस साल भारत को जी20 समूह की अध्यक्षता की प्रतिष्ठित जिम्मेदारी भी मिली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.