ADVERTISEMENT
होम / देश / कर्नाटक में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, पिता की हत्या की और फिर 32 टुकड़े किए

कर्नाटक में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, पिता की हत्या की और फिर 32 टुकड़े किए

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 13, 2022, 5:47 pm IST
ADVERTISEMENT
कर्नाटक में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला आया सामने, पिता की हत्या की और फिर 32 टुकड़े किए

Delhi

Karnataka Crime News: हर रोज देश में कुछ ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिससे इंसानियत शर्मसार हो रही है। बता दें अभी शद्धा हत्या कांड मामले ने पूरे देश में तुल पकड़ा ही है कि एक और मामले ने लोगों को फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इंसानियत को हो क्या गया है? बता दें कर्नाटक में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है.

कर्नाटक के बागलकोट में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या (Murder) की और फिर उनके शरीर के 32 टुकड़े कर दिए. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शव के टुकड़े एक बोरवेल में फेंक दिए. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के शरीर के अंगों को बरामद किया. आरोपी विठला कुलाली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, बीती 6 दिसंबर को 20 वर्षीय विठला ने गुस्से में अपने पिता परशुराम कुलाली (53) की लोहे की रॉड से कथित तौर पर हत्या कर दी. परशुराम अक्सर शराब के नशे में धुत होकर अपने दो बेटों में से छोटे विठला को गालियां देता था. परशुराम की पत्नी और बड़ा बेटा अलग रहते हैं

पिछले मंगलवार को भी विठला को उसके पिता ने गालियां देनी शुरू की. इससे गुस्साए बेटे ने एक लोहे की रॉड उठाई और अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या के बाद विठला ने परशुराम के शरीर को 32 टुकड़ों में काट दिया. इसके बाद उसने इन टुकड़ों को बागलकोट जिले के मुधोल के बाहरी इलाके में मंटूर बाईपास के पास स्थित अपने खेत में बोरवेल में फेंक दिया.

बोरवेल से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कथित हत्या में विठला की भूमिका पर संदेह जताया. विठला को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने शव के कटे हुए हिस्से बोरवेल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

 

Tags:

KarnatakaKarnataka Latest NewsKarnataka NewsMurderShraddha Murder Caseकर्नाटकश्रद्धा हत्याकांडहत्या

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT