संबंधित खबरें
चलती बस से कूदी लड़की, बस में फैली यौन शोषण की…महिला के मेडिकल से हुआ बड़ा खुलासा
UP के इन 5 जगहों में नहीं लगेगा कोई फोन कॉल, CM Yogi के इस फैसले से ‘खास समुदाय’ की हो गई खटिया खड़ी
यूपी में भेड़िया के बाद बाघ का आतंक! हमले में किसान को उतारा मौत के घाट
पहले फाड़े कपड़े, तोड़ दिए दांत और आंखे, फिर मार-मार कर किया अधमरा, महिला के साथ बदमाशों ने की सारे हदें पार
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
समुद्र में चल रहा था भारतीय नौसेना का युद्ध अभ्यास, नाविकों ने बिना अनुमति किया ये काम, फिर मिली ऐसा सजा…नहीं भूल पाएंगी सात पुश्तें
India News (इंडिया न्यूज), Jodhpur Crime: राजस्थान के जोधपुर में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम अनीता चौधरी बताया जा रहा है। महिला ब्यूटीशियन और प्रॉपर्टी डीलर का काम करती थी। वह पिछले दो दिनों से लापता थी। अनीता की तलाश की जा रही थी। परिजनों ने 27 अक्टूबर की रात को जोधपुर के सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अनीता की तलाश कर रही थी। आज पुलिस को सफलता मिली और अनीता का शव जोधपुर के गंगाणा इलाके में मिट्टी के नीचे दबा मिला। पुलिस को अनीता का शव छह टुकड़ों में मिला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, गर्दन और पैर अलग-अलग काटकर जमीन के नीचे दबा दिए गए थे।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनीता जिस जगह पर ब्यूटी पार्लर चलाती थी, उसी के सामने गुलामुद्दीन फारूकी नाम के शख्स की दुकान थी। जानकारी के अनुसार, अनीता गुलामुद्दीन को पहले से जानती थी और उससे मिलने के लिए अपने ब्यूटी पार्लर से ऑटो रिक्शा में बैठकर गुलामुद्दीन फारूकी के घर गंगाणा आई थी।
Jodhpur, Rajasthan: A woman, who worked as a beautician and was involved in property dealing, was allegedly murdered in Jodhpur. Her body was dismembered into four parts, placed in a sack, and dumped in a 10-foot-deep pit pic.twitter.com/avRAx44LeC
— IANS (@ians_india) October 30, 2024
बोरानाडा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 27 अक्टूबर को परिवार द्वारा अनीता चौधरी नाम की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच की, महिला के ब्यूटी पार्लर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। जिसमें महिला टैक्सी में बैठकर जाती हुई दिखाई दी। जब टैक्सी चालक की पहचान कर उससे पूछताछ की गई तो उसने गंगाणा में अनीता को छोड़ने का स्थान बताया। ऐसे में परिवार द्वारा जुटाए गए साक्ष्य और जांच के आधार पर गुलामुद्दीन फारूकी पर शक हुआ।
पुलिस ने जब आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी की पत्नी और बच्चे से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने घर के पास ही जेसीबी से गड्ढा खोदा था और अनीता के छह टुकड़े करके उसे दफना दिया था। आरोपी की पत्नी द्वारा घटनास्थल की पहचान करने के बाद पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर शव बरामद किया। जब पुलिस ने अनीता के शव की हालत को देखा तो हैरान रह गया। शव अलग-अलग बोरियों के अंदर छह टुकड़ों में बरामद किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी गुलामुद्दीन की तलाश कर रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.