India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: पंजाब के मोहाली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। मटौर स्थित फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला। बर्तनों में कुछ मांस भी मिला। इन्हें जब्त कर लिया गया है। इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाकर कई जगहों पर सप्लाई किए जाते थे। अब इस बात की जांच की जाएगी कि कुत्ते का मांस मोमोज में डालकर लोगों को खिलाया जाता था या यहां काम करने वाले कारीगर खुद इसे खा जाते थे। इस कुत्ते के शरीर का कुछ हिस्सा गायब है। सिर भी पूरा नहीं है। सिर को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग भेज दिया गया है।

फैक्ट्री में मिली क्रशर मशीन 

फैक्ट्री में फ्रोजन मीट और क्रशर मशीन भी मिली है। जांच के लिए भेजे गए सैंपल मोमोज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मटौर गांव में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने की यह फैक्ट्री करीब दो साल से चल रही थी। यहां गंदगी में खाद्य सामग्री तैयार की जा रही थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर कुछ सामान नष्ट कर दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद दोबारा जांच की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह महज औपचारिकता थी। इसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य और नगर निगम की टीम ने गांव मटौर में सर्च ऑपरेशन चलाया तो फ्रिज में कुत्ते का सिर मिला।

भाग गए काम करने वाले सभी कर्मचारी

फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी भाग गए हैं। गांव में ही खान बेकरी नाम से दुकान है। जिस जगह पर फैक्ट्री चल रही थी, वह भी उसी मालिक की है। जानकारी के मुताबिक यहां नेपाली मूल के 8-10 लोग रहते थे, जो मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाते थे। पिछले 6 महीने से हो रही थी शिकायतें गांव के रवि ने बताया कि पिछले 6 महीने से फैक्ट्री के बारे में शिकायतें आ रही थीं कि यहां बेहद गंदी हालत में खाद्य सामग्री बनाई जाती है और आगे सप्लाई की जाती है।

सड़े हुए सब्जियों से बन रहा था खाना

शनिवार को वह अपने दोस्तों के साथ यहां आया और वीडियो बनाया। इसमें देखा गया कि शौचालय से पानी भरकर और पूरी तरह से काले तेल में खाद्य पदार्थ बनाए जा रहे थे। सड़े हुए सब्जियों को मोमोज और स्प्रिंग रोल में डाला जा रहा था। नेपाल से आए लोग यहां काम करते थे और रहते थे। यहां हर रोज एक से डेढ़ क्विंटल मोमोज और स्प्रिंग रोल बनते थे। इन लोगों ने आस-पास के इलाकों में अपनी 18 दुकानें बना रखी थीं, जहां इनके अपने लोग खड़े होकर सामान बेचते थे। पूरे ट्राइसिटी में करते हैं सप्लाई वे यहां से एक्टिवा और बाइक पर पूरे ट्राइसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल सप्लाई करते थे। इनके अपने कर्मचारी ने बताया था कि वे चंडीगढ़, पंचकूला और कालका तक सामान पहुंचाते हैं।

किसी ने उठाया लैपटॉप तो किसी ने उठाया स्पीकर, BLA छोड़िए खुद पाकिस्तानियों ने अपने ही देश में किया लूटपाट, वायरल हो रहा है शर्मनाक वीडियो

‘मुसलमानों के लिए कुर्बानी दे देंगे लेकिन…’, वक्फ बिल पर ये क्या बोल गए सपा नेता? तिलमिला उठी BJP