होम / देश / कंपनी की पार्किंग में लड़की को सबके सामने काट डाला, कसाई वाला चाकू लेकर घूमता रहा लड़का, खौफनाक Video में देखें पब्लिक ने कितना पीटा?

कंपनी की पार्किंग में लड़की को सबके सामने काट डाला, कसाई वाला चाकू लेकर घूमता रहा लड़का, खौफनाक Video में देखें पब्लिक ने कितना पीटा?

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 9, 2025, 5:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कंपनी की पार्किंग में लड़की को सबके सामने काट डाला, कसाई वाला चाकू लेकर घूमता रहा लड़का, खौफनाक Video में देखें पब्लिक ने कितना पीटा?

Pune call centre staffer death

India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra,(डेरेल मिरांडा की रिपोर्ट):महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां  पुणे में स्थित एक मल्टीनेशनल बीपीओ कंपनी में काम करने वाली 28 वर्षीय युवती की उसी के सहकर्मी दोस्त ने कल शाम उसी कंपनी के पार्किंग एरिया में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस वारदात का वीडियो कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों ने मोबाईल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एकाउंटेंट के पद काम करती थी लड़की

मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवती का नाम शुभदा शंकर कोदरे है। जो WNS ग्लोबल इंटरनेशनल BPO कंपनी में एकाउंटेंट के पद काम करती थी। उसकी हत्या करने वाला आरोपी कृष्णा सत्यनारायण कन्नौज भी इसी कंपनी में उसी के साथ काम करता था।

क्या है पूरा मामला ?

इस वारदात को लेकर येरवडा पुलिस के द्वारा मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभदा और कृष्णा दोनों के बीच पैसों का लेन-देन था। जिसे लेकर कल शाम 6बजकर 15 मिनट के करीब कंपनी के पार्किंग में इन दोनों के बीच अनबन हुई। जिसके बाद अपने साथ लाए हुए धारदार हथियार से कृष्णा ने शुभदा पर हमला किया। इस हमले का  दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

इलाज के दौरान हुई मौत

इस वारदात को अंजाम देने के बाद कृष्णा वहां से भागने के ही फिराक में था लेकिन कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद यह बात इस कंपनी में हवा के तरह फैल गई। तब कंपनी के अन्य कर्मियों ने खून में लथपथ पड़ी घायल शुभदा को इलाज के लिए करीब के निजी अस्पताल भर्ती करवाया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

हत्या में कौन-कौन है शामिल?

जिसके बाद अब इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कृष्णा सत्यनारायण कन्नौज के खिलाफ पुलिस ने येरवडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ़्तार भी किया है। इस वारदात में कृष्णा के अलावा कोई शामिल है या नहीं इसकी जांच भी पुलिस कर रही है।

‘लालू मोह’ के बाद Nitish Kumar ने फिर चली ऐसी चाल, एक वीडियो ने हिला दिया बिहार, जानें अब क्या बड़ा होने वाला है?

कनाडा में फैला नया ‘कैंसर’? आधा खा गए खालिस्तानी अब इस नए मुस्लिम संगठन ने उठाया सिर, भारत पर कब्जे का है सपना

Tags:

MaharashtraPUNE BPO CASEPune call centre staffer death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT