संबंधित खबरें
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर, गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Axe Murder: पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पड़ोसी मुल्क में आम लोगों की जिंदगी दिन-प्रतिदिन मुश्किलों से घिरते जा रही है। कई नागरिक गरीबी की वजह से अपने परिवार का पेट नहीं पाल प् रहे हैं। साथ ही कोई गलत कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं। इस बीच एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने गुरुवार (11 अप्रैल) को अपनी पत्नी और सात बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उस व्यक्ति ने अपने परिवार पर हमला कर दिया क्योंकि वह उन्हें खाना खिलाने में असमर्थ था।
बता दें कि, पाकिस्तान में एक मजदूर सज्जाद खोखर ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी कौसर और अपने सात बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसके बच्चों में चार बेटियां और तीन बेटे थे। जिनकी उम्र आठ महीने से 10 साल के बीच थी, उनको भी कुल्हाड़ी से मार दिया। पंजाब पुलिस (पाकिस्तान) के अनुसार वह व्यक्ति वित्तीय तनाव की वजह से मानसिक रूप से परेशान था। इसके अलावा वह हमेशा अपनी पत्नी के साथ बहस और लड़ाई करता था। पुलिस ने उस मजदुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके परिवार की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस के सामने संदिग्ध ने अपराध कबूल कर अपने मकसद के बारे में बताया है।
दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सात बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया। साथ ही संदिग्ध ने कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह अब अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर सकता था। वहीं उस व्यक्ति ने अपने परिवार की हत्या करने के कुछ घंटों बाद खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना को लेकर पंजाब की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने शोक व्यक्त किया। साथ ही राज्य पुलिस महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा, बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.