इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
केरल के कासरगोड में फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के कारण 17 साल की एक छात्रा की मौत हो गई है। साथ ही 18 बच्चे बीमार हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार चेरुवथुर कस्बे के एक फूड स्टाल से बच्चों ने चिकन की एक डिश मंगाई थी। इसे खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। आनन् फानन में सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका का नाम देवानंद बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपी के खेलकूद मंत्री सर्किट हाउस में सर्पदंश की आशंका में अस्पताल में भर्ती, ढाई घंटे बाद मिली छुट्टी

कासरगोड के चिकित्सा अधिकारी (medical officer) ने रविवार को बताया है कि “बाल रोग विशेषज्ञ सहित डाक्टरों की एक टीम ने देवानंद की जांच की, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। बाकी कुल 18 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है।”

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (Health Minister Veena George) ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने एजेंसियों से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिस दुकान से बच्चों ने चिकन डिश मंगाई थी उसे सील कर दिया गया है। पुलिस ने कुक को भी हिरासत में लिया है।

जांच के लिए विशेष टीम गठित

त्रिकारीपुर के विधायक एम राजगोपालन ने कहा है कि “दुकान को बंद कर दिया गया है और कुक को हिरासत में ले लिया गया है। बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह फूड प्वाइजनिंग हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति की निगरानी कर रहा है। मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है। डिश के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद गौतमबुद्ध नगर में 31 मई तक धारा 144 लागू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube