Suspicious Red Balloon: आज सुबह कठुआ में हीरानगर इंटरनेशनल बॉर्डर के पास माया कान्हा गांव में एक संदिग्ध लाल गुब्बारा मिला. इस गुब्बारे के साथ हाथ से लिखी एक पर्ची लगी थी. इसमें एक फोन नंबर के साथ “आई लव यू” और “आई मिस यू” जैसे मैसेज लिखे थे. पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है. माना जा रहा है कि यह गुब्बारा सीमा पार से आया है. इस तरह के बलून के जरिए संदिग्ध मैसेज भी कोड वर्ड में भेजे जा सकते हैं. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा निर्देशों ने लोगों से किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तत्काल देने को कहा है.
पहले भी मिला ऐसा बलून
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह के बलून मिला हो. इससे पहले राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई थी. यह गुब्बारा पाकिस्तान का बताया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस गुब्बारे की सूचना पुलिस को दी. यह बलून एरोप्लेन के आकार में है, जिस पर PIA लिखा हुआ है. गुब्बारा सफेद और लाल रंग का था. पिछले हिस्से में चांद और तारे का निशान बना हुआ है.
पिछले साल दिसंबर में भी मिला ऐसा गुब्बारा
इसके अलावा बीते साल दिसंबर में भी श्रीगंगानगर में ही पाकिस्तानी संदिग्ध गुब्बारा मिला था. उस वक्त मिले गुब्बारे में उर्दू भाषा में ‘PIA’ लिखा था. PIA को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का लोगो बताया गया था. यह गुब्बारा सफेद और हरे रंग का था. उस पर पाकिस्तानी झंडे का चांद और तारे का निशान भी था. गुब्बारा हवाई जहाज के आकार का था. यह बलून विक्रम मांझू की ढाणी के पास खेत में काम कर रहे एक किसान को मिला था. किसान ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इस तरह की चीजों का इस्तेमल आतंकी कोड भाषा में किसी बात को कहने के लिए भी करते हुए पाए जा सकते हैं. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
लोगों को किया अलर्ट
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सेना अलर्ट पर रहती है. BSF के जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि सीमा पार से आने वाली हर सामान्य सी दिखने वाली चीज की भी गंभीरता से जांच होती है. ताकि देश की सुरक्षा में कोई सेंध न लगा सके. सीमा पर बसे ग्रामीणों को भी पुलिस ने अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध चीज के बारे में कुछ भी जानकारी लगे, तो सबसे पहले पुलिस को इंफोर्म करें.