संबंधित खबरें
‘इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार…’, BJP के इस मुस्लिम नेता ने PM Modi को पत्र लिखकर कर दी बड़ी मांग
जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस 'बाघ नख' में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?
Atul Subhash Case: ‘आप जांच क्यों नहीं करवाना चाहतीं?’ हाईकोर्ट ने निकिता सिंघानियां को लगाई लताड़, दे डाली ये सजा
11 साल से जेल में बंद आसाराम को क्यों मिल गई जमानत? इस 'संगीन गुनाह' में हुई थी उम्र कैद
सीमा हैदर ने हलाला पर किया शॉकिंग खुलासा, पाकिस्तानियों की घिनौनी करतूतों पर तोड़ी चुप्पी…अंदर तक धधक गए मुसलमान
बच्चों की कसम खाने वाले Arvind Kejriwal कैसे Rahul Gandhi के चंगुल में फंसे? खुद खोल डाली पोल, जानें क्या था कांग्रेस का खेला
India News (इंडिया न्यूज), 10 People Died In Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के भंडारा से गोंदिया जा रही एक बस के आज नियंत्रण खोकर पलट जाने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दुर्घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में वाहन के चारों ओर भारी भीड़ दिखाई दे रही है, तथा घायलों की सहायता के लिए पुलिस वैन, एम्बुलेंस और क्रेन तैनात हैं। यह घटना गोंदिया जिले के गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव में हुई। बस नागपुर से गोंदिया जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि राज्य परिवहन की एक बस गोंदिया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस भंडारा डिपो से गोंदिया जा रही थी, तभी गोंदिया-अर्जुनी मार्ग पर बिंद्रावण टोला गांव के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे पलट गई।
कौन हैं CM Yogi के वो 3 ‘सिंघम’ जो पालात से निकाल जाएंगे ‘संभल का शैतान’? जानें काम की पूरी प्रॉसेस
जिसकी वजह से बस में बैठे आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।” घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परिवहन प्रशासन को पीड़ितों को तत्काल 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।
#WATCH | Gondia, Maharashtra | A State transport bus met with an accident after it lost control and overturned near Bindravana Tola village in the Gondia district. So far, 7 people have died. Around 30 people are injured and the injured have been shifted to Gondia District… pic.twitter.com/WZ8mrrv70D
— ANI (@ANI) November 29, 2024
एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर फडणवीस ने पोस्ट किया, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गोंदिया जिले में सड़क अर्जुन के पास शिवशाही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुछ यात्रियों की मौत हो गई। मैं मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनके परिवारों के दुख को साझा करते हैं।” फडणवीस ने एक्स पर लिखा, “इस घटना में घायल हुए लोगों को यदि आवश्यक हो तो तुरंत एक निजी अस्पताल में इलाज मिल सकता है।
उन्होंने ने आगे कहा कि गोंदिया के कलेक्टर को भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो उन्हें नागपुर स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत प्रयासों का समन्वय कर रहे हैं। मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.