Live
Search
Home > देश > Ajit Pawar Plane Crash: हादसे की जांच के लिए AAIB इन्वेस्टिगेशन टीम घटनास्थल रवाना, जानें अब क्या होगा?

Ajit Pawar Plane Crash: हादसे की जांच के लिए AAIB इन्वेस्टिगेशन टीम घटनास्थल रवाना, जानें अब क्या होगा?

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन के बाद इन्वेस्टिगेशन टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. अब वह कई तरह से मामले की जांच करेगी. जानें किन बिंदुओं पर प्लेन क्रैश को लेकर जांच होगी?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 28, 2026 14:12:04 IST

Mobile Ads 1x1

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के निधन के बाद दुर्घटनास्थल पर मिले मलबे की जगह और हालत को ध्यान से देखा जाएगा. साथ ही घटनास्थल की फोटो ली जाएंगी. इससे यह समझा जा सके कि विमान किस रफ्तार और किस एंगल से टकराया. ब्लैक बॉक्स की जांच से यह पता लगाया जाएगा कि उड़ान के समय विमान की तकनीकी स्थिति कैसी थी और क्या वह उड़ान के लायक था? उड़ान से पहले किए गए रख-रखाव (मेंटेनेंस) से जुड़े सभी रिकॉर्ड खंगाले जाएंगे. कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डिंग से आख़िरी पलों में पायलटों की बातचीत और फैसलों की जानकारी मिलेगी. AAIB की टीम क्रैश की जांच और इन्वेस्टिगेशन शुरू करने के लिए दिल्ली से पुणे और आखिर में बारामती के लिए निकल गई है. DG, AAIB मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट जा रहे हैं. मुंबई से बारामती तक गाड़ी और LO के लिए पुलिस से कोऑर्डिनेट किया गया है.

बातचीत और आधिकारिक रिकॉर्ड की जांच

पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच हुई बातचीत के आधिकारिक रिकॉर्ड की जाँच की जाएगी. ताकि, गलती की वजह को स्पष्ट किया जा सके. इसके अलावा मौसम, रनवे की स्थिति और हवा की दिशा जैसे बाहरी कारणों को भी जांच में शामिल किया जाएगा. हादसे की वजहों की जांच की जाएगी, कि आखिर दुर्घटना के क्या-क्या कारण रहे. पुणे पुलिस बल के पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने बारामती में हुए विमान हादसे की जानकारी दी है. संदीप सिंह गिल ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर तीन शव मिले हैं. हादसे में विमान को भारी नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना स्थल पर मिले तीनों शवों को अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है.

इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम करेगी जांच

प्लेन क्रैश मामले की एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो(AAIB )की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी. दुर्घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई है या इंजन में कोई समस्या आई थी ये जांच का प्रमुख एंगल होगा. AAIB की टीम सभी एंगल से मामले की जांच करेगी. सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए की टीम भी घटनास्थल का दौरा कर सकती है. ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण करके उड़ान के समय विमान की तकनीकी स्थिति और उड़ान योग्यता की जांच की जाएगी. अधिकारी उड़ान से पहले के सभी रखरखाव रिकॉर्ड की भी गहन जांच करेंगे. महाराष्ट्र पुलिस ने पहले ही कहा है कि विमान दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए व्यापक जांच की जाएगी.

MORE NEWS

More News