137
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में ठंड तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आने वालें दिनों में तापमान और भी ज्यादा गिरने वाला है और ठंड बढ़ने वाली है. इस पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) का भी अपडेट आया है कि राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर अब शीतलहर चलने के आसार है, उन्होंने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है, आइए जानें कि अब दिल्ली और अन्य शहरों का क्या हाल है.
कैसा है दिल्ली का मौसम?
दिल्ली- NCR के मौसम की बात करें तो सुबह हवा की गति धीमी रहेगी, जिससे प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ने की संभावना है. हालांकि, दिन शुष्क और धूप वाला रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कैसा हैं AQI का हाल?
दिल्ली का AQI भी आज बहुत खराब है, जो अच्छे संकेत नहीं हैं. दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर आज सुबह 6 बजे AQI पूसा, दिल्ली – 427 AQI शादीपुर, दिल्ली – 439 AQI पंजाबी बाग, दिल्ली – 449 AQI नॉर्थ कैंपस, दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी – 478 AQI मुंडका, दिल्ली – 488 AQI इस प्रकार है.
उत्तर प्रदेश समेत अन्य शहरों का हाल
उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सुबह और शाम को ठंड बढ़ेगी, जबकि दिन में हल्की धूप खिली रहेगी। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज बर्फबारी हो सकती है। झारखंड में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन मुंबई, ठाणे और पुणे में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
पहाड़ी इलाकों में कैसा है मौसम का हाल
वहीं, हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वा में तेज हवाएं चलेंगी और ठंड बढ़ेगी, लेकिन गुजरात के सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, मेहसाणा, महिसागर, मोरबी, नवसारी, पंचमहल, पाटन में मौसम शुष्क रहेगा.