India News (इंडिया न्यूज), AAP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (सोमवार) पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जमकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश के उत्थान के लिए एक काम नहीं किया है। आज जनता इंडिया अलायंस को बीजेपी के विकल्प के रुप में देखती है।
अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। एक ओर मोदी सरकार तो वहीं दूसरी तरफ सारी विपक्षी पार्टी एकजुट हो गई है। सत्तारुढ़ पार्टी को सत्ता हटाने के लिए विपक्ष पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन का निर्माण किया है। जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य पार्टियों एकजुट हुए हैं।
आगे उन्होंने कहा कि ”आज देश के लोगों के सामने तीन परेशानियां हैं। जिसमें महंगाई, बेरोजगार और भ्रष्टाचार शामिल हैं। सरकार के पास इनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि अब हमें खूब मेहनत करनी पड़ेगी।”
वहीं सीएम केजरीवाल ने इंडिया अलायंस की तारीफ करते हुए कहा कि पहले लोगों का कहना था कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अब इंडिया अलायंस के बनने के बाद लोगों का कहना है कि अगर इंडिया गठबंधन टिक गया तो, साल 2024 में बीजेपी नहीं टिकेगी।
इसके साथ केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि “आप लोगों की यह जिम्मेदारी है कि एक-एक घर में जाकर अपने-अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से अपनी कॉलोनी के लोगों से बात करें।
उन्हें बताएं कि अगर तरक्की चाहते हो और अपने परिवार का भला चाहते हो तो इस बार इन्हें (बीजेपी) भगाओ।” साथ ही उन्होंने कहा कि आप सब बीजेपी के अंधभक्तों से दूर रहें। “अंधभक्तों से ना उलझें, देशभक्तों से बात करें। जो देश भक्त है वह आपकी बात सुनेगा।”
Also Read:
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…