इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोयला तस्करी से जुझे मनी लांड्रिंग मामले में समन मिलने के बाद पूछताछ के लिए सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। ज्ञात रहे कि ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया था। वहीं उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा था परंतु उन्होंने कोरोना संक्रमण का हवाना देकर उपस्थित होने से इनकार कर दिया। ईडी कार्यालय पहुंचने से पहले अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां आया हूं क्योंकि एजेंसी की तरफ से मुझे समन भेजा गया था। उन्होंने कहा है कि वो एजेंसी के साथ जांच में सहयोग करेंगे। सूत्रों का कहना है कि अभिषेक ईडी कार्यालय जाएंगे और अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी शुरू से ही इस मामले में नाम आने पर भाजपा पर आरोप लगाते आ रहे हैं। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से ऐसा कर रही है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक ने कहा था कि नवंबर में जनसभाओं के दौरान जो मैंने कहा था उसे मैं दोहरा रहा हूं कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी 10 पैसे के भी किसी लेन देन या भ्रष्टाचार में मेरी संलिप्तता साबित कर दें तो सीबीआइ या ईडी जांच की जरूरत नहीं है मैं मंच पर खुद सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका लूंगा।
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने मैदान पर विराट कोहली के साथ हुई कहासुनी के बारे में भी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी में सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने लुटेरी…
RJ Simran Died By Suicide: इंस्टाग्राम पर करीब सात लाख फॉलोअर्स वाली जम्मू-कश्मीर की बेहद…
India News (इंडिया न्यूज),up news: राजधानी लखनऊ में एक युवती ने सीआईएसएफ के एक सिपाही…