संबंधित खबरें
कंपकंपाती ठंड में मूसलाधार बारिश की दस्तक, दिल्ली एनसीआर समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल
कौन हैं नागिन साध्वियां जो स्नान से पहले करती हैं नागा साधुओं का इंतजार, फिर करती हैं ये काम, इनके कपड़े का रहस्य जान उड़ जाएगा होश
अगर आप भी करना चाहते हैं महाकुंभ में अमृत स्नान, जो जान लें शुभ मुहूर्त और तिथि
मुंह से निकल गई! मार्क जुकरबर्ग की गलती के लिए मेटा ने मांगी माफी, निशिकांत दुबे ने बताया इसे भारत के आम नागरिकों की जीत
SC ने पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
BSF को जल्द मिलेगा 'भार्गवस्त्र', इन जगहों पर होगी तैनाती, जाने कैसे दुश्मनों का करेगा काम तमाम
India News (इंडिया न्यूज), Muslim Fan Of Modi And Yogi : विपक्ष पीएम मोदी और बीजेपी को मुस्लिम विरोधी बुलाता है। राहुल गांधी हो या फिर अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा जाता है। लेकिन इन सब से हटकर आज हम आपको पीएम मोदी के एक ऐसे जबरा फैन के बारे में बताएंगे जो कि मुसलमान है। अगर आप उसे देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इस शख्स का नाम अबुल फैज खान है। पीएम मोदी के अलावा ये सीएम योगी का भी तगड़ा फैन है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फैज पीएम मोदी की 175 से ज्यादा रैलियों में शामिल हो चुके है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को पीएम मोदी ने प्रयागराज में गंगा पूजन और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही महाकुंभ 2025 का आगाज किया। इसके अलावा एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस जनसभा में मोदी और योगी का जबरा फैन अबुल फैज खान भी नजर आया।
पत्नी का अकेले वॉक पर जाना पति को नहीं आया पसंद, फिर किया कुछ ऐसा…सुनकर पकड़ लेंगे अपना सिर
प्रयागराज में पीएम मोदी की जनसभा में गले में बीजेपी का पटका डाले और सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए फैज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जानकारी के मुताबिक फैज खान यूपी के मऊ के माहपुर गांव के रहने वाले हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने यहां पर 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं की भी सौगात दी है।
फैज खान ने दावा किया है कि पीएम मोदी की 175 से ज्यादा रैलियों में शिरकत कर चुके हैं। उनके मुताबिक पीएम मोदी की रैली में शिरकत करने के लिए वह यूपी के अलावा हरियाणा, गुजरात राजस्थान, दिल्ली भी कई बार जा चुके हैं। अबुल फैज खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे में कार्य समिति सदस्य भी हैं और पदाधिकारी भी रह चुके हैं।
फैज खान ने कहा कि, उनकी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि देश के अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी ही बने और 2027 में भी यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने। इसके अलावा फैज ने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी के कार्यकाल में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है, बल्कि सबका साथ सबका विकास का जो नारा है उसके तहत हर योजना का लाभ हिंदूओं और मुसलमानों सभी को मिल रहा है। मुसलमान भी यूपी में पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.