संबंधित खबरें
ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?
हिल गई धरती, राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक महसूस हुए भूकंप के झटके,कांप उठे लोग
ट्रेंड हुआ 'लॉकडाउन', स्वास्थ्य मंत्री बोले 'टेंशन की बात नहीं', फिर वायरस पर कर दिया बड़ा खुलासा
1954 का वो कुंभ जिसमे पहुंचे थे नेहरू, 1000+ लोगों की मौत लेकिन क्यों आज भी एक रहस्य है वो घटना… लेकिन एकलौता वो पत्रकार जिसने किया था सब कुछ रिकॉर्ड
आतिशी के पिता पर किसने किया गंदा कमेंट? फफक कर रोने लगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, वीडियो देखकर बैठ गया दिल्ली वालों का दिल
किस मजबूरी में कलियुगी मां-बाप ने दो मासूमों को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी, नौकरों ने बताई अंदर की बात
India News (इंडिया न्यूज), Unmarried Couples Banned in OYO: ओयो भारत के किसी भी शहर में सस्ते होटल ढूंढना आसान बनाता है। यह न केवल युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, बल्कि धार्मिक स्थलों पर भी इसकी मांग काफी ज्यादा है। ऐसे में जो खबर आ रही है वो काफी चौंकाने वाली है। ओयो के इस फैसले से युवाओं को काफी तगड़ा झटका लगा है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ओयो के बारे में एक धारणा है कि, अविवाहित जोड़े वहां निजी समय बिताने के लिए जाते हैं। इस धारणा को तोड़ते हुए ओयो अब आगे बढ़ रहा है।
बताते चलें कि, कंपनी ने अपने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है। दरअसल, ओयो ने एक खास राज्य के लिए नया नियम बनाया है। कंपनी ने इस नियम की शुरुआत यूपी के मेरठ से की है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये नियम दूसरे शहरों में भी लागू किए जा सकते हैं। यहां अविवाहित जोड़ों की एंट्री बैन रहेगी। दरअसल, अब ओयो से होटल बुक करने से पहले आपको नए नियम से गुजरना होगा। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ओयो ने एक खास राज्य के लिए नया नियम बनाया है।
इस नई पॉलिसी के मुताबिक, अब सभी कपल्स को चेक-इन के वक्त अपना वैध पहचान पत्र और रिलेशनशिप का सबूत दिखाना होगा। बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में। विजिटर्स से ये अनिवार्य दस्तावेज मांगे जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक मान्यताओं के आधार पर कपल्स की बुकिंग रिजेक्ट करने की छूट दी है।
होटल और ट्रैवल बुकिंग की दिग्गज कंपनी OYO ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने का रास्ता तैयार कर लिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ शहर से की है और इसके लिए नया नियम बनाया है। संशोधित नीति के बारे में जानने वाले लोगों ने बताया कि जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे अन्य शहरों में भी लागू कर सकती है। अगर यह नीति मेरठ में सफल होती है तो इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ओयो के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। दरअसल, कुछ शहरों के लोगों ने ओयो के होटलों में अविवाहित जोड़ों को चेक-इन न करने देने के लिए याचिका दायर की थी। इसे देखते हुए ओयो ने अपनी नीति में बदलाव करने का फैसला किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.