India News(इंडिया न्यूज),Acharya Krishnam: देश में चुनाव है जिसको लेकर सियासत में जबरदस्त गर्माहट देखने को मिल रही है। राजनीतिक पार्टियों को दूसरे पार्टी के अलावा अपने नेताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं इन सबके बीच कांग्रेस के अंदर से आपसी क्लेश की महक आने लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्टार प्रचारक लिस्ट में नहीं जोड़ा गया। जिसके बाद कांग्रेस को अब उनकी नाराजगी का सामना करना पर रहा है।
स्टार प्रचारक के लिस्ट में नाम नहीं होने से नाराज आचार्य कृष्णम ने इस विषय पर अपनी प्रचिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि कांग्रेस में कुछ नेता हैं, जिन्हें राम से नफरत है। इन नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत है। ये हिंदू धार्मिक गुरुओं का अपमान करना चाहते हैं। ये लोग नहीं चाहते कि उनकी पार्टी में कोई हिंदू गुरु हो। लेकिन हो सकता है कांग्रेस को हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरू को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का निर्णय है।
इसके साथ ही आचार्य कृष्णम ने आगे कहा कि, जो राम से नफरत करता हो, वो हिंदू नहीं हो सकता। राम मंदिर को रोकने के जो प्रयास हुए हैं उसे सारी दुनिया जानती है। राम से नफरत कौन करता है और राम के प्रति श्रद्धा किसकी है? मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई परदा है। पार्टी का हिस्सा होने का मतलब ये नहीं है कि सच को सच और झूठ को झूठ न कहा जाए।
मैंने महसूस किया है कि कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं राम से भी नफरत है। इसके साथ ही आचार्य ने ये भी कहा कि, गांधी परिवार के बिना कांग्रेस की कोई पहचान नहीं है। पूरे विपक्ष और इंडिया गठबंधन में प्रियंका गांधी से अधिक लोकप्रिय नेता नहीं है। अगर कांग्रेस नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं तो प्रियंका गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…