Acid Attack On Young Man
इंडिया न्यूज, तिरुवनंतपुरम:
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 35 साल की महिला ने 28 साल के युवक के पर तेजाब फेंक दिया। घटना केरल के इडुक्की में हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। महिला पहले से दो बच्चों की मां है लेकिन वह फिर भी युवक से शादी करना चाहती थी। लेकिन युवक ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसी से नाराज महिला ने कथित तौर पर युवक पर तेजाब फेंक दिया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला शीबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पीड़ित युवक अरुण कुमार (28) का राज्य की राजधानी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवकी की आंखों की रोशनी जाने का खतरा बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी आंखों की रोशनी जा सकती है।
पुलिस के मुताबिक अरुण कुमार तिरुवनंतपुरम का रहने वाला है। अरुण और शीबा की दोस्ती फेसबुक पर मुलाकात के बाद हुई थी। बाद में शीबा के शादीशुदा होने और दो बच्चों की मां होने की जानकारी मिलने पर अरुण इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था लेकिन शीबा उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इतना ही नहीं, उक्त महिला रुपए भी मांग रही थी।
पुलिस ने कहा कि अरुण कुमार अपने साले और दोस्त के साथ 16 नवंबर को आदिमाली के पास एक चर्च गए जहां वह शीबा से मिलकर उसे उसके द्वारा मांगी गई राशि देने वाले थे। लेकिन मौका पाकर महिला ने अरुण कुमार पर तेजाब फेंक दिया। यह घटना पास के चर्च परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि शीबा अरुण के पीछे खड़ी है। वह आगे आती है और उसके चेहरे पर तेजाब फेंकती है।
इस दौरान उसे भी कुछ मामूली चोटें आईं। एसिड फेंकने के चक्कर में खुद शीबा भी मामूली रूप से घायल हो गई। पहले अरुण खुद ही आदिमाली के एक निजी अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया। बाद में उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया।
Also Read : Cruise Drugs Case नवाब मलिक की बेटी ने जारी किया समीर वानखेड़े की शादी का कार्ड
Facts About Human Heart: दिल के अचानक बंद होने से बचने के लिए हमें अपनी…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता…
India News (इंडिया न्यूज), Murder Crime: यह बड़ी खबर बिहार के लखीसराय की है, जहां…
,China:अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की सैन्य शक्ति पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है।…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बीती रात, डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल…
वीडियो में कुछ दूरी पर एक स्पीड बोट चक्कर लगाती हुई दिखाई दे रही है।…