Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 100 स्कूलों के बाद लखनऊ के एमिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी है टीम | After 100 schools of Delhi-Noida, Amity of Lucknow received bomb threat, team is engaged in investigation. Indianews
होम / Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 100 स्कूलों के बाद लखनऊ के एमिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी है टीम-Indianews

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 100 स्कूलों के बाद लखनऊ के एमिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी है टीम-Indianews

Shanu kumari • LAST UPDATED : May 1, 2024, 3:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के 100 स्कूलों के बाद लखनऊ के एमिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी है टीम-Indianews

Delhi School Bomb Threat:

India News(इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली का माहौल आज सुबह से ही गर्म है। राष्ट्रीय राजधानी के 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके साथ नोएडा के दो स्कूल और लखनऊ के एक स्कूल को भी धमकी भरा ईमेल मिल है। जिसके बाद लोगों में डर का माहौल है। हालांकि इस ईमेल को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ये ईमेल फर्जी भी हो सकता है।

जांच में जुटी पुलिस

ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी शुर कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि उसने बम की धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों की गहन जांच की और कुछ नहीं मिला। दिल्ली पुलिस (अपराध) के स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने कहा कि कुछ अस्पतालों को भी मंगलवार को इसी तरह के ईमेल मिले थे। बम का पता लगाने वाली टीमें, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा के कर्मियों को स्कूलों में भेजा गया क्योंकि पुलिस को बम की धमकी के बारे में दर्जनों कॉल आने लगीं।

California University: कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में गाजा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, जांच में जुटी पुलिस

रूस का आईपी एड्रेस

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया आईपी पता रूस का था। दिल्ली पुलिस को संदेह है कि आईपी एड्रेस को वीपीएन के जरिए छुपाया जा सकता है। वहीं गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ईमेल फर्जी प्रतीत होते हैं। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं। इससे पहले इसी साल फरवरी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम को बम की धमकी भरा फोन आया था। पुलिस के तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT