होम / Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के बाद गोवा में AAP नेताओं पर कसा ED का शिंकजा, गोवा के पार्टी चीफ समेत इन नेताओं को भेजा समन

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के बाद गोवा में AAP नेताओं पर कसा ED का शिंकजा, गोवा के पार्टी चीफ समेत इन नेताओं को भेजा समन

Raunak Kumar • LAST UPDATED : March 28, 2024, 3:37 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Policy Case: आम आदमी पार्टी की द‍िल्‍ली आबकारी नीत‍ि घोटाला मामले में मुश्‍क‍िलें और बढ़ती जा रही हैं।पिछले दिनों आप संयोजक अरव‍िंद केजरीवाल की ईडी के द्वारा ग‍िरफ्तारी की गई थी। वहीं अब ईडी ने इस केस में गोवा ल‍िंक को देखते हुए आम आदमी पार्टी के गोवा प्रमुख अम‍ित पालेकर को ईडी दफ्तर आने को समन भेजा है। ईडी की तरफ से अम‍ित पालेकर को गुरुवार (28 मार्च) को पणजी स्‍थ‍ित ईडी कार्यकाल में पेश होने को समन जारी क‍िया गया है। इससे पहले सीएम अरव‍िंद केजरीवाल को आबकारी नीत‍ि केस में 21 मार्च को ग‍िरफ्तार क‍िया था।

100 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के द्वारा इस कथ‍ित र‍िश्‍वत की रकम का इस्तेमाल पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में किया गया था। ईडी ने कोर्ट में यह भी दलील थी क‍ि कथ‍ित घोटाले में न सिर्फ 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई। बल्कि रिश्वत देने वालों की ओर से कमाए गए मुनाफे में भी कमीशन लिया गया था। जोक‍ि लगभग 600 करोड़ रुपये से भी अधिक का है। ईडी के दावों के कुछ द‍िनों बाद अब आम आदमी पार्टी के गोवा चीफ को भी इस मामले में तलब क‍िया जा रहा है।

RBI MPC Meeting: आरबीआई ने जारी की MPC बैठकों की तारीखें, नए वित्त वर्ष में मिल सकती है EMI से राहत

अम‍ित पालेकर ने समन को लेकर दी जानकारी

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के गोवा प्रमुख अमित पालेकर ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है क‍ि ईडी ने उनको मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार सुबह पणजी स्‍थ‍ित कार्यालय में बुलाया है। परंतु इस मामले में उन्होंने ज्‍यादा कुछ नहीं कहा है। दरअसल गोवा व‍िधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पालेकर सीएम कैंड‍िडेट भी रहे थे। दरअसल ईडी की तरफ से गोवा के 3 और लोगों को भी जांच में शाम‍िल होने के ल‍िए समन जारी क‍िया गया है। आप के एक दूसरे नेता, एक पूर्व भाजपा नेता और भंडारी समुदाय के एक नेता को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के ज‍िस नेता को तलब क‍िया गया है उसने 2022 में उत्तरी गोवा सीट से व‍िधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

Congress Candidates Eighth List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की आठवीं सूची, शिवराज-सिंधिया के खिलाफ उतारे ये उम्मीदवार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT