Live
Search
Home > देश > हरियाणा के बाद अब इन 2 राज्यों में Congress करेगी बड़ा फेरबदल, जानें क्या है संगठन में नए प्रयोग के संकेत

हरियाणा के बाद अब इन 2 राज्यों में Congress करेगी बड़ा फेरबदल, जानें क्या है संगठन में नए प्रयोग के संकेत

Congress Leadership Change: हरियाणा के बाद अब कांग्रेस राजस्थान और गोवा के प्रदेश अध्यक्ष पर विचार कर रही है, ऐसे में जानें कि कौन से नेताओं के नाम लाइन में है.

Written By: shristi S
Last Updated: September 30, 2025 16:39:36 IST

Congress State President Appointments: सोमवार को हरियाणा में नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चुनने के बाद पार्टी अपने संगठन में लगातार बदलाव कर रही है और आगामी राज्यों के चुनाव को देखते हुए नए प्रयोग भी कर रही है. इस दौरान पार्टी ने संगठन सृजन अभियान शुरु किया है, जिसके तहत विभिन्न प्रदेशों में नए जिला और प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही है. 

हरियाणा में सबसे पहले बदला गया प्रदेश अध्यक्ष

सबसे पहले हरियाणा में यह बदलाव देखने को मिला. विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के करीब एक साल बाद हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वरिष्ठ नेता राव नरेंद्र सिंह (Rao Narendra Singh) को नियुक्त किया गया. उन्होंने पूर्व अध्यक्ष उदय भान का स्थान लिया. अहीर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले राव नरेंद्र सिंह तीन बार विधायक और हुड्डा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( Bhupinder Singh Hooda) को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है, जिससे वह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करेंगे.

हरियाणा में यह बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि लगभग दो दशक के बाद किसी गैर-दलित नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी भजन लाल, फूलचंद मुलाना, अशोक तंवर, कुमारी सैलजा और उदय भान जैसे नेताओं ने निभाई थी.

अब इन 2 राज्यों में हो सकते हैं बदलाव

हरियाणा के इस बदलाव के बाद कांग्रेस अब राजस्थान और गोवा में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियों पर गंभीरता से विचार कर रही है. राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए इन दिग्गज नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिसमें सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी महासचिव, जो पहले भी राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं, हरीश चौधरी  मध्य प्रदेश के प्रभारी और अशोक चांदना अशोक गहलोत सरकार में मंत्री और हिंडोली से विधायक रह चुुके हैं, शामिल है. सूत्रों के अनुसार, इस रेस में फिलहाल सचिन पायलट सबसे आगे हैं. पायलट OBC समुदाय से आते हैं और पार्टी के संगठन में पिछली नियुक्तियों में अनुभव भी रखते हैं.

गोवा में क्या हैं हालात?

वहीं अगर गोवा की बात करें तो पार्टी ने संभावित प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गिरीश चोडणकर पर विचार शुरू किया है. चोडणकर वर्तमान में तमिलनाडु और पुडुचेरी के प्रभारी हैं और ओबीसी समुदाय से आते हुए पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. इस संगठनात्मक बदलाव का उद्देश्य न केवल पार्टी के चुनावी प्रदर्शन को मजबूत करना है, बल्कि विभिन्न जातीय और सामाजिक समुदायों के बीच संतुलन भी बनाना है. हरियाणा में जाट और ओबीसी गठजोड़ को ध्यान में रखते हुए किए गए बदलाव इसी रणनीति का हिस्सा हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?