India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Girl Paraded Naked, कोलकाता: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद लोगों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब बंगाल से एक ऐसी ही घटना सामने आ रही है। बंगला से भी महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक ग्राम पंचायत की महिला प्रत्याशी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
यह घटना 8 जुलाई की बताई जा रही है। जिस दिन राज्य में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उसे निर्वस्त्र कर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में घुमाया। ये मामला हावड़ा जिले के पांचला इलाके का है। पांचला थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
अपनी शिकायत में महिला ने कहा, “मुझे तृणमूल के लगभग 40 उपद्रवियों ने मारा-पीटा। मेरी सीने और सिर पर डंडे से वार किया और मुझे मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया। एफआइआर की कापी में तृणमूल प्रत्याशी हेमंत राय, नूर आलम, अल्फी एसके, रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा समेत कई लोगों के नाम हैं।” पीड़ित महिला ने आगे बताया, “उन लोगों ने मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की और मुझे नग्न होने पर मजबूर किया। सबके सामने मेरे साथ छेड़छाड़ की। मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की।”
इसे लेकर बंगाल बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ममता बनर्जी को क्या कोई शर्म है? आपके राज्य सचिवालय से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है। आप एक विफल मुख्यमंत्री हैं और आपको अपने बंगाल पर ध्यान देना चाहिए।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…
Opposition On Amit Shah: लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीम राव अंबेडकर…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…
India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…
Old CEO Dating Young Male: अमेरिका के न्यूयॉर्क में ऐड एजेंसी चलाने वाली 64 वर्षीय…