संबंधित खबरें
MahaKumbh:महाकुंभ में जाना हुआ महंगा, अचानक सात गुना बढ़ गए टिकटों के दाम, कीमत सुन उड़ जाएगी होश
Viral Video: ट्रेन के टॉयलेट में चाय वाले ने किया ऐसा काम, देख लोगो ने कहा-चाय पीना छोड़ दूंगा
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
मुगलकाल का सबसे अय्याश बादशाह, जो अपने हरम में रखता था किन्नर, मर्दाना ताकत बढ़ाने वाली बूटियां खाकर करता था ऐसा काम…
IIT वाले बाबा ने कर ली शादी, चौंका देगा सिंदूर वाला वीडियो, खुद किया अपने जीवनसाथी के नाम का खुलासा
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (After Russian S-400) : रूसी एस-400 के बाद दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी थाड मिसाइल से चीन को घेर कर सशंकित कर दिया है। भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच दक्षिण कोरिया ने ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अमरिकी थाड मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है। इस क्रम में भारत ने भी पड़ोसी मुल्कों के किसी भी मिसाइल हमले से निपटने के लिए रूसी एस-400 मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर दक्षिण कोरिया की ओर से अमेरिकी थाड मिसाइल सिस्टम तैनात किए जाने से चीन को मिर्ची लगी है। गौरतलब है कि अमेरिकी थाड मिसाइल सिस्टम और रूसी एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम बैलिस्टक मिसाइलों को मार गिराने में पूर्ण रूप से सक्षम है। दक्षिण कोरिया के इस कदम से चीन में खलबली मच गई है।
इस मामले में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त के अंत तक मिसाइल डिफेंस बेस को पूरी तरह से आपरेशनल कर दिया जाएगा। जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। दूसरी ओर चीन अपनी सुरक्षा का खतरा बताते हुए कह रहा है कि अमेरिका के टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस में लगे रडार का इस्तेमाल उसके देश को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता है।
जिसे सहन नहीं किया जा सकता। वहीं दक्षिण कोरिया ने चीन के इस आपत्ति को दरकिनार करते हुए कहा कि अमेरिका से थाड मिसाइल सिस्टम की खरीद की और अब उसकी तैनाती की है। उधर, चीन ने दक्षिण कोरिया को डराने के लिए सीमा पर बड़ी संख्या में भारी हथियारों की तैनाती की थी। अब वर्तमान राष्ट्रपति यून सुक-योल ने वर्तमान थाड प्रणाली की तैनाती को पूरा करने और सियोल के करीब एक और इकाई स्थापित करने का ऐलान किया है।
1- अमेरिका की थाड मिसाइल की यह विशेषता है कि यह मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को उनकी उड़ान के शुरूआती दौर में ही नष्ट करने में सक्षम होती है। यह प्रणाली हिट टू किल तकनीक पर कार्य करती है। यह सामने से आ रहे हथियार को रोकती नहीं बल्कि नष्ट कर देती है। यह दो सौ किलोमीटर की दूरी तक और 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक मार करने में सक्षम है।
थाड डिफेंस प्रणाली के जरिए करीब 200 किलोमीटर की दूरी तक और 150 किलोमीटर की ऊंचाई तक किसी भी टारगेट को पलक झपकते ही असानी से खत्म किया जा सकता है। इस तकनीक में मौजूद मजबूत रडार सिस्टम आस-पास की मिसाइल को उसकी लांचिंग स्टेज में ही पकड़ लेता है और निशाने का शुरूआत में ही खात्मा कर देता है। थाड मिसाइल प्रणाली सिस्टम से एक बार में आठ एंटी मिसाइल दागी जा सकती हैं।
2- अमेरिका के थाड मिसाइल सिस्टम को बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने के लिए बनाया गया है। इस सिस्टम को लाकहीड मार्टिन ने 1987 में विकसित किया था। 1991 में खाड़ी युद्ध के दौरान इराक के स्कड मिसाइल हमलों से सबक लेते हुए इस सिस्टम को बनाया गया था
। इस सिस्टम में शामिल मिसाइलों में सिंगल स्टेज राकेट इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके उलट एस-400 डिफेंस सिस्टम में मल्टीलेयर मिसाइलें शामिल होती हैं। यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों को उनकी उड़ान के शुरूआती दौर में ही गिराने में सक्षम है। यह सिस्टम हिट टू किल तकनीक पर काम करता है, मतलब यह मिसाइलों को रोकने और भटकाने की जगह उन्हें बर्बाद कर देता है।
चीनी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी और कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री पार्क जिन ने थाड पर अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट की। मंगलवार को चीनी बंदरगाह शहर किंगदाओ में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन के बीच हुई बैठक के दौरान यह चर्चा का प्रमुख विषय था।
चीनी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लेने और इस मुद्दे को ठीक से संभालने का प्रयास करने की आवश्यकता को रेखांकित किया ताकि यह चीन-रिपब्लिक आफ कोरिया (दक्षिण कोरिया) संबंधों के लिए एक बाधा न बने और दोनों देशों की स्थितियां समान्य बनी रहे।
ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.