होम / देश / वेब सीरीज देखकर रची खुद के मौत की साजिश, बनाया ऐसा मास्टरप्लान जिसे जान पुलिस के भी छूटे पसीने

वेब सीरीज देखकर रची खुद के मौत की साजिश, बनाया ऐसा मास्टरप्लान जिसे जान पुलिस के भी छूटे पसीने

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 8, 2024, 9:19 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

वेब सीरीज देखकर रची खुद के मौत की साजिश, बनाया ऐसा मास्टरप्लान जिसे जान पुलिस के भी छूटे पसीने

Rajsthan crime news

India News (इंडिया न्यूज),Rajsthan:राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कर्ज में डूबे एक शख्स ने बीमा क्लेम पाने के लिए वेब सीरीज देखकर अपनी मौत का नाटक किया। उसने एक लावारिस भिखारी की हत्या कर उसे अपनी पहचान बता दी और ट्रेलर से कुचलवाकर अपनी मौत साबित करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक घटना 1 दिसंबर की है, जहां बांसवाड़ा के सल्लोपाट इलाके में नेशनल हाईवे-56 पर झेरबारी गांव के पास भारी वाहन से कुचला हुआ एक अज्ञात शव मिला। शव इतनी बुरी तरह कुचला हुआ था कि उसकी पहचान करना मुश्किल था।

शव के पास मिला बड़ा बैग 

शव के पास एक बैग पड़ा था, जिसमें आईडी और कुछ कागजात थे। ये दस्तावेज नरेंद्र सिंह रावत के नाम पर थे। इसके बाद पुलिस ने दस्तावेज के आधार पर शव की पहचान के लिए नरेंद्र सिंह के परिजनों को मोर्चरी बुलाया, लेकिन परिजनों ने नरेंद्र सिंह का शव होने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और जांच करते हुए भैरूलाल नाम के शख्स तक पहुंची। भैरू सिंह ने ऐसा राज खोला कि पुलिस भी हैरान रह गई। पूछताछ में भैरू सिंह ने बताया कि पुलिस को जो शव मिला है, वह नरेंद्र का नहीं बल्कि रामदेवरा के तूफान सिंह नामक भिखारी का है, जो इस खेल में मोहरा था।

नरेंद्र सिंह पर था कर्ज

खेल यह था कि नरेंद्र सिंह, जो अभी फरार है, पर काफी कर्ज था। वह भैरूलाल से मिला। उसने उसे अपनी पीड़ा बताई। दोनों ने योजना बनाई कि किसी की हत्या करके वह खुद को मरा हुआ साबित कर देगा और बीमा राशि हड़प लेगा। इसके बाद भैरूलाल उसे इब्राहिम नामक व्यक्ति के पास ले गया जो ट्रेलर चालक था।

मुख्य योजना एक ऐसे व्यक्ति को खोजने की थी, जो लावारिस हो। फिर नरेंद्र कचरा बीनने वाले तूफान सिंह को लेकर आया, जिसे उसने गुजरात में नौकरी दिलाने का वादा किया। फिर उसने उसे खूब शराब पिलाई। जब वह बेहोश हो गया, तो इब्राहिम ने उसे सड़क पर लिटा दिया और उसके ऊपर ट्रेलर चढ़ा दिया। इसके बाद नरेंद्र ने उसके कागजात शव के पास रख दिए। अब पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन नरेंद्र सिंह फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी नरेंद्र सिंह को पकड़ लिया जाएगा।

‘ISKCON पर बैन लगाओ नहीं तो हम तलवारों से सभी हिंदुओं को…’, बांग्लादेश के इस बदतमीज मौलाना का वीडियो देख सनातनियों का खौल उठेगा खून

Tags:

conspiracy of false deathDebt-ridden manfake document caseIndia newsinsurance claim fraudmurder of abandoned beggarmurder of Toofan SinghNarendra Singh Banswaraplan to crush with trailerplotted his own death after watching web seriespolice investigation BanswaraRajsthanइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT