इंडिया न्यूज, Jammu and Kashmir News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज तड़के एक बार फिर पाकिस्तान ड्रोन (Pakistan Drone) को देखा और उस पर गोलीबारी की। इसके बाद पाकिस्तानी ड्रोन को वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
करीब पौने पांच बजे की घटना
बीएसएफ ने बताया, बीएसएफ के जवानों ने आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह करीब 4.45 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन को इस ओर आते हुए देखा। इसके बाद सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं और ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया।
अरनिया इलाके में गोलीबारी के बाद वापस गया ड्रोन
राज्य पुलिस सेवा अधिकारी (एसपीएस) संधू, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बीएसएफ जम्मू ने कहा, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सुबह जम्मू के अरनिया इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप उड़ती हुई वस्तु वापस आ गई।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube