संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
इंडिया न्यूज, Agra Cyber Fraud:
आनलाइन की गेम की लत कितनी खतरनाक है कि आपको मालूम ही नहीं पड़ेगा, आपके साथ क्या हो गया। एक ओर, मार काट वाली ये गेम्स खेलकर बच्चों के दिमाग में बंदूकें उठाने का ख्याल आता है तो वहीं ये गेम्स फाइनेंशियली भी आपका नुक्सान करती है।
ऐसा ही एक मामला आगरा से आया है, जहां एक नाबालिग बैटल ग्राउंड की गेम खेलता रहा और उसके पिता रिटायर्ड फौजी के अकाउंट से 39 लाख रुपए कट गए। अकाउंट से इतनी बड़ी रकम कटने पर सब हैरान हो गए, जिसके बाद रिटायर्ड फौजी ने रेंज साइबर थाना पुलिस में शिकायत दी। मामले में पुलिस ने गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आगरा के खंदौली क्षेत्र के रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी ने एक महीने पहले रेंज साइबर थाना में शिकायत दी थी कि उनके खाते से 39 लाख रुपए डेबिट हुए हैं। यह राशि कैसे निकली और कहां गई, इस बारे किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने न तो अपने बैंक अकाउंट की डिटेल साझा की और न ही कोई कॉल आई, फिर कैसे ये रकम उनके अकाउंट से कट गई।
साइबर सेल इस मामले में जांच शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता के अकाउंट से ये रकम बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम की कंपनी के क्राफ्टन कंपनी के सिंगापुर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई थी। बताया गया है कि इस कंपनी का बैटल ग्राउंड गेम आनलाइन गेम्स की दुनिया में काफी नाम है। इस गेम को खेलते समय यूजर को कई तरह के हथियारों की जरूरत होती है। गेम के अंदर ही उन हथियारों की खरीदारी आॅनलाइन पेमेंट के जरिए होती है। यह गेम भारत में काफी प्रचलित है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि फौजी का नाबालिग बेटा उनके मोबाइल में बैटल ग्राउंड खेलता था। उसमें आॅटो पेमेंट मोड लगा रखा था। बेटे को इस गेम की लत थी, यह किसी को मालूम नहीं हुआ। वह आनलाइन गेम में हथियारों का इस्तेमाल करता रहा और धीरे धीरे रिटायर्ड फौजी के अकाउंट से 39 लाख रुपए निकल गए। फिलहाल सेवानिवृत्त फौजी की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। लेकिन ये क्या ये रकम वापस आ पाएगी, इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं है।
ये भी पढ़े : ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा साइबर क्राइम, लोगों के डूबे 187 अरब रुपए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.