Ahmedabad Serial Bomb Blast Case 2008
इंडिया न्यूज़,अहमदाबाद:
Ahmedabad Serial Bomb Blast Case 2008 आखिरकार 13 साल बाद गुजरात के अहमदाबाद में हुए 21 बम धमाकों को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला सुना ही दिया। 2008 में अहमदाबाद हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस पर लंबी सुनवाई के बाद आज अदालत ने 77 आरोपियों पर फैसला सुनाते हुए 49 लोगों को दोषी करार दे दिया है वहीं 28 को बरी करने के फरमान सुना दिए हैं। बता दें कि कोर्ट 10 लोगों को पहले ही सुनवाई के दौरान बरी कर चुकी है।
Read More: Pathankot Blast Case पाक और कनाडा से जुड़े आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख के तार
51 लाख पन्नों की दायर की थी चार्जशीट
गुजरात पुलिस ने मामले की छानबीन पूरी कर 51 लाख पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। इस दौरान कोर्ट में पुलिस ने 1163 लोगों को बतौर गवाह कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने 77 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया था जबकि 6 अन्य दोषियों पर तैयार किया जाना था। बता दें कि केस से जुड़े तीन लोग विदेश भागने में कामयाब हो गए थे।
क्या था मामला
साल 2008 में अहमदाबाद में महज एक घंटे में 21 बम धमाके किए गए थे। इनकी चपेट में आने से 56 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। तब गुजरात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जगह छापेमारी की और आरोपियों समेत जिंदा बम भी बरामद किए थे। इन हमलों के पीछे आजमगढ़ माड्यूल का हाथ था। पुलिस ने इसके सरगना अबू बशर को यूपी से गिरफ्तार कर लिया था।
Read More: Ludhiana Court Bomb Case एनआईए ने एसएफजे के मुल्तानी पर रखा 10 लाख का इनाम
Connect With Us : Twitter Facebook