India News(इंडिया न्यूज), Vistara: पायलटों की नाराजगी के कारण टाटा समूह की एयरलाइन विस्तारा की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला गुरुवार यानी की चौथा दिन भी जारी रहा। यह समस्या बरकरार रहने पर करीब 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बुधवार को भी पायलटों के प्रतिकूल रवैये के कारण विस्तारा की 26 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
बता दें कि, एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनोद कन्नन ने एक दिन पहले ही नाराज पायलटों से माफी मांगी थी और उनकी समस्या का समाधान करने का वादा किया था। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सूत्रों ने इसको लेकर बताया कि गतिरोध गुरुवार को भी जारी रहा और एयरलाइन ने लगभग 20 उड़ानें रद्द कर दीं। वहीं, इसके चलते कुछ हवाई मार्गों पर यात्री किराया बढ़ गया है।
Katchatheevu Row: कच्चाथीवू विवाद को लेकर क्या है जयशंकर की राय ?
विस्तारा को ग्रीष्मकालीन समय सारणी के अनुसार हर 300 से अधिक उड़ानें संचालित करनी हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति में उसने परिचालन को अस्थायी रूप से कम करने का निर्णय लिया है। आपको बता दें कि एयरलाइन से जुड़े पायलट वेतन संशोधन और नए तैनाती कार्यक्रम से नाराज हैं और उन्होंने उड़ानों का संचालन करने से परहेज किया है।
दोनों पायलट संगठनों ने कहा कि विस्तारा पायलटों द्वारा उठाई गई समस्याएं एयरलाइन कंपनी का मुद्दा नहीं हैं, बल्कि टाटा समूह की सभी विमानन इकाइयों का एक प्रणालीगत मुद्दा है। इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीआई) और इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) ने टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लिखे एक पत्र में समूह से पायलट समुदाय के साथ सार्थक बातचीत में शामिल होने का आग्रह किया। आपको बता दें कि टाटा ग्रुप की चार एयरलाइंस हैं- एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) और विस्तारा।
India News (इंडिया न्यूज), JNU Hostel Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय…
Manmohan Singh Resign News: मनमोहन सिंह ने अपने राजनीतिक सफर में तीन बार इस्तीफे की…
Prosperity Tips for 2025: सनातन धर्म में बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को…
India News (इंडिया न्यूज), Heavy Snowfall: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025 News: प्रयागराज में महाकुंभ की छावनी में आ रहे…