होम / देश / दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को ‘मियां ओवैसी’ ने दिया टिकट, कई गंभीर मामलों में जेल में हैं बंद, कोर्ट कर चुकी है ये टिप्पणी

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को ‘मियां ओवैसी’ ने दिया टिकट, कई गंभीर मामलों में जेल में हैं बंद, कोर्ट कर चुकी है ये टिप्पणी

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 10, 2024, 9:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को ‘मियां ओवैसी’ ने दिया टिकट, कई गंभीर मामलों में जेल में हैं बंद, कोर्ट कर चुकी है ये टिप्पणी

AIMIM Give Ticket To Tahir Hussain (ओवैसी ने ताहिर हुसैन को दिया टिकट)

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में सभी-सभी पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है। सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस दी है। इस बीच खबर आ रही है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी चुनाव लड़ने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

ताहिर हुसैन इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से मैदान में उतारने का ऐलान किया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 2020 के दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन अभी भी जेल में है। कोर्ट ने मई में एक मामले में उसे जमानत दे दी थी। इसके बाद भी ताहिर सलाखों के पीछे है, क्योंकि उसके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टरमाइंड बताया गया था। दंगों में उसका नाम आने के बाद आप ने उसे पार्टी से निकाल दिया था।

सीरियाई विद्रोही समूह ने अपने लड़ाकों को दिया बड़ा आदेश, अब शुरु होगी असली लड़ाई

कड़कड़डूमा कोर्ट ने की थी ये टिप्पणी

कड़कड़डूमा कोर्ट ने कहा था कि ताहिर हुसैन दंगों में सिर्फ मूकदर्शक नहीं था, वह खुद दंगों में शामिल था। ताहिर हुसैन दूसरे समुदाय (हिंदुओं) के लोगों को सबक सिखाने के लिए लोगों को भड़का रहा था। ताहिर हुसैन का नाम दिल्ली दंगों में साजिशकर्ता और आरोपी के तौर पर शामिल है। ताहिर हुसैन के घर की छत और आसपास के इलाके में भारी भीड़ मौजूद थी, जो लोगों पर पत्थरों और पेट्रोल बम से हमला कर रही थी। कोर्ट ने ताहिर हुसैन और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, दंगा और समाज में वैमनस्य फैलाने समेत कई गंभीर धाराओं में आरोप तय किए थे।

ताहिर हुसैन पर हत्या का मामला दर्ज

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और करीब 700 लोग घायल हुए थे। दंगों में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा लापता हो गए थे, जिनका शव पास के नाले से बरामद हुआ था। अंकित शर्मा की मौत के मामले में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन और 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। ये दंगे उस समय हुए थे, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर थे।

जापान में लोगों से ज्यादा बच्चा पैदा करवाने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों में जश्न का माहौल…मामला जान आप भी कहेंगे काश हमारे… 

Tags:

Delhi Assembly Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT