Live
Search
Home > देश > Air India प्लेन को हाइजैक करने की कोशिश? ऐसी टली बड़ी साजिश, दबोचे गए 9 पैसेंजर

Air India प्लेन को हाइजैक करने की कोशिश? ऐसी टली बड़ी साजिश, दबोचे गए 9 पैसेंजर

Air India Hijack Attempt: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई. यात्री ने सही पासकोड डाला, लेकिन विमान के कैप्टन ने हाइजैक की आशंका के चलते दरवाज़ा नहीं खोला.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-09-22 16:44:57

Air India: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान में अफरा-तफरी मच गई. यात्री ने सही पासकोड डाला, लेकिन विमान के कैप्टन ने हाइजैक की आशंका के चलते दरवाज़ा नहीं खोला. वह व्यक्ति आठ अन्य यात्रियों के साथ यात्रा कर रहा था. सभी नौ यात्रियों को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.

वो सामान खरीदें…जिसमें हमारे देश के लोगों का पसीना लगा हो; देशवासियों से PM मोदी की बड़ी अपील

सुरक्षा में कोई चूक नहीं: एयर इंडिया

एयर इंडिया ने कहा, “हमें वाराणसी जाने वाली उड़ान के बारे में मीडिया रिपोर्टों से जानकारी मिली. एक यात्री शौचालय ढूँढ़ते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में घुस गया. हम जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उड़ान में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे और कोई चूक नहीं हुई. लैंडिंग के समय अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल जाँच चल रही है.”

यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश क्यों की. एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX-1086 सुबह 8 बजे के कुछ देर बाद बेंगलुरु से रवाना हुई. विमान के वाराणसी पहुँचने के बाद, आरोपी यात्रियों को सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया गया.

पायलट ने हाइजैक के डर से दरवाज़ा नहीं खोला

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, एक यात्री ने कॉकपिट केबिन का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की.पासकोड डालते ही पायलट को सिग्नल मिल गया. जब पायलट ने सीसीटीवी फुटेज देखी, तो उसने अपहरण के डर से दरवाज़ा नहीं खोला. यह भी सवाल उठे कि इस यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता चला.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिस यात्री ने कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की, वह पहली बार उड़ान भर रहा था. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह टॉयलेट जाना चाहता था और उसे लगा यही दरवाजा है.हालाँकि, जब क्रू ने  उसे बताया कि उसने कॉकपिट का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की थी, तो वह चुपचाप वापस चला गया.

देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ, GST 2.0 के फायदे गिनाते हुए बोले PM मोदी

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?