होम / देश / Badruddin Ajmal On Muslims: मुसलमानों पर भड़के बदरुद्दीन, कहा- ‘चोरी-डकैती-रेप’ में नंबर-1

Badruddin Ajmal On Muslims: मुसलमानों पर भड़के बदरुद्दीन, कहा- ‘चोरी-डकैती-रेप’ में नंबर-1

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : October 28, 2023, 1:43 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Badruddin Ajmal On Muslims: मुसलमानों पर भड़के बदरुद्दीन, कहा- ‘चोरी-डकैती-रेप’ में नंबर-1

रेप, चोरी और डकैती में नंबर वन हैं मुसलमान

India News (इंडिया न्यूज),Badruddin Ajmal On Muslims: ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट (AIUDF) के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों के खिलाफ टिपण्णी की। उन्होंने मुसलमानों को लेकर कहा कि मुसलमान चोरी, डकैती, रेप और लूटपाट जैसे अपराध करने और जेल जाने में नंबर वन पर हैं। बदरुद्दीन के इस बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी जता रहे हैं। उनके इस बायन पर विरोध होने के बावजूद बदरुद्दीन इस पर टिके हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जो बयान दिया है उसमें कुछ भी गलत नहीं है।

क्राइम रेट में मुसलमानों के ज्यादा शामिल

बता दें, मुसलमानों पर टिप्पणी करते हुए एआईयूडीएफ चीफ ने कहा कि क्राइम रेट में मुसलमानों के ज्यादा शामिल होने का कारण शिक्षा में होने वाली कमी है। बदरुद्दीन अजमल परफ्यूम्स के कारोबारी हैं और AIUDF के चीफ हैं। असम में रहने वाले मुसलमानों के बीच वह काफी प्रचलित हैं। राजनीति में भी वह अच्छी पकड़ रखते हैं। मौजूदा समय में असम की 126 सीटों वाली विधानसभा में AIUDF के 15 विधायकों का कब्जा है।

मुसलमानों में साक्षरता दर कम

असम के गोलपारा जिले में एक एलुमिनाई मीट में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में मैंने मुसलमानों में शिक्षा की कमी देखी है। शिक्षा पर जोर देते और समुदाय में इसके प्रति जागरुकता न होने पर उन्होंने दुख जताया। बदरुद्दीन ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा बहुत महत्व रखता है पर हमारे बच्चे अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। यही कारण है कि क्राइम रेट बढ़ते जा रहे हैं।

महिलाओं का सम्मान करें युवा

लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने अहम टिप्पणी की। बदरुद्दीन ने कहा कि लड़कों को लड़कियों के लिए अच्छी सोच रखनी चाहिए। जो औरत को देखते ही उत्तेजित हो जाते हैं उन्हें बता दें कि इस्लाम में इन व्यवहारों को अच्छा नहीं माना गया है। जैसी सोच अपने घर में रह रही औरतों के लिए रखते हैं वैसी ही सोच उन्हें दुसरों के लिए भी रखनी चाहिए।

सरकार की कोई गलती नहीं

अजमल के अनुसार मुसलमानों के विकास में रोक की बड़ी वजह साक्षरता दर में कमी है। लेकिन इसका पूरा दोष सरकार को दे दिया जाता है। सरकार द्वारा हमारे अल्पसंख्यक क्षेत्र में से डॉक्टर या इंजिनियर मांगे जाने पर हम उन्हें कुछ भी नहीं दे सकते हैं पर समुदाय अपनी शिक्षा में कमी का दोष सरकार पर डाल देती है ।

Tags:

Assamअसम

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT