Baramati plane crash: महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश होने से मौत हो गई है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने कन्फर्म किया है कि बारामती में हुए प्लेन क्रैश में NCP लीडर समेत 5 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात की जानकारी और अपडेट लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की.
क्रैश में कोई नहीं बचा-अजीत पवार के भाई
अजीत पवार के भाई श्रीनिवास पवार ने HT को बताया, “यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है. क्रैश में कोई नहीं बचा. मेरा बेटा युगेंद्र बारामती के हॉस्पिटल में है. हम सब बारामती जा रहे हैं. अंतिम संस्कार बारामती में होगा.”बारामती में अजीत पवार के करीबी किरण गूजर जो अभी लोकल हॉस्पिटल में हैं ने कहा, “अजीत पवार समेत सभी छह लोगों की मौत हो गई.”यह हादसा सुबह हुआ जब अजीत पवार ज़िला परिषद चुनाव से पहले चार पब्लिक मीटिंग करने के लिए अपने होमटाउन आ रहे थे.पवार ज़िला परिषद चुनाव से पहले चार पब्लिक मीटिंग करने के लिए बारामती जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.
NCP नेता की पत्नी सुनेत्रा, बहन सुप्रिया सुले बारामती पहुंचीं
मीडिया की माने तो प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी CM और NCP नेता समेत 5 लोगों की मौत के बाद अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी बहन सुप्रिया सुले बारामती जा रही हैं.
PM मोदी ने फडणवीस से की बात
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बारामती प्लेन क्रैश की जानकारी और अपडेट लेने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात की.
कैसे हुआ हादसा?
प्लेन क्रैश की जानकारी देते हुए, बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी टावरे ने बताया कि “एयरक्राफ्ट VT SSK लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, और एयरक्राफ्ट रनवे के किनारे से उतरकर क्रैश हो गया.” उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट एक लियरजेट 45 था जिसे मुंबई से किराए पर लिया गया था.
बारामती विधानसभा से 7 बार दर्ज की जीत
अजीत पवार 1991 में पहली बार बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में आए और बाद में अपने चाचा शरद पवार के लिए सीट छोड़ दी. उन्होंने बारामती विधानसभा क्षेत्र से सात बार जीत हासिल की है. उनकी पहली जीत 1991 के उपचुनाव में हुई, इसके बाद 1995, 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी जीत मिली.