Live
Search
Home > देश > अजित पवार का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? सामने आया बड़ा अपडेट

अजित पवार का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? सामने आया बड़ा अपडेट

Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का एक विमान हादसे में निधन हो गया है. जिसको लेकर अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे बारामती में होगा.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: 2026-01-28 16:33:57

Mobile Ads 1x1

Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का आज एक विमान हादसे में निधन हो गया है. बुधवार सुबह करीब 8:45 बजे बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयानक हादसे में अजित पवार समेत विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. अजित पवार की असामयिक मौत की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे महाराष्ट्र राज्य और देश भर के राजनीतिक नेताओं को गहरे सदमे में डाल दिया है. अजीत पवार के भाई, श्रीनिवास पवार ने HT को बताया कि यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी त्रासदी है. दुर्घटना में कोई नहीं बचा.

उन्होंने आगे बताया कि उनका बेटा युगेंद्र बारामती के अस्पताल में है. हम सब बारामती जा रहे हैं। अंतिम संस्कार बारामती में होगा. अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी, सुनेत्रा पवार और दो बेटे, पार्थ और जय पवार हैं.

कौन देगा मुखाग्नि? (Who will light the funeral pyre?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजित पवार अपने पीछे पत्नी सुनेत्रा पवार और दो बेटे को छोड़ गए हैं. उनके बड़े बेटे पार्थ पवार और छोटे बेटे जय पवार हैं. हिंदू रीति-रिवाजों और पारिवारिक परंपरा के अनुसार, सबसे बड़े बेटे के तौर पर पार्थ पवार अपने पिता के अंतिम संस्कार की मुख्य रस्में निभाएंगे और चिता को अग्नि देंगे.

पार्थ पवार राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 2019 में मावल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था. दुख की इस घड़ी में उनके छोटे भाई जय पवार और परिवार के अन्य सदस्य बारामती में मौजूद हैं.

Ajit Pawar Death: एक कंपनी और दूसरा हादसा! अजित पवार की मौत पर उठे सवाल, VSR एविएशन जांच के घेरे में

अजीत पवार का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे होगा. अंतिम संस्कार से पहले उनका पार्थिव शरीर बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के परिसर में रखा जाएगा ताकि जनता और उनके समर्थक अपने नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें. उनके भाई श्रीनिवास पवार ने पुष्टि की है कि अंतिम संस्कार बारामती में होगा. राज्य प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

Ajit Pawar: एक उपमुख्यमंत्री की कैसे होती है अंतिम विदाई? राजकीय शोक से लेकर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ तक, जानें क्या है प्रोटोकॉल?

MORE NEWS

More News