4
Ajit Pawar Press Conference Viral Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार को बारामती में एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया. उनके निधन के बाद, पार्टी और उनके शुभचिंतक सोशल मीडिया पर पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो महाराष्ट्र की एक पुरानी प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जहां अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे एक साथ मौजूद थे. यह उस समय की बात है जब राज्य की राजनीति में सत्ता और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ज़ोरदार चर्चाएं चल रही थीं, और मीडिया लगातार सवाल पूछ रहा था. ऐसे में चलिए जानें कि अजित पवार ने ऐसा क्या कहा था जिसपे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस अपनी हंसी नहीं रोक पाएं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजित पवार ने क्या कहा था?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या तीनों नेता शाम तक शपथ लेने वाले हैं. शिंदे जवाब देने ही वाले थे कि अजित पवार ने हल्के-फुल्के अंदाज में उन्हें बीच में ही रोक दिया. मुस्कुराते हुए अजीत पवार ने कहा कि मैं शपथ ले रहा हूं, मुझे उनके बारे में नहीं पता. यह सुनकर नेता, पत्रकार और यहां तक कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे खुद भी हंस पड़े. यह एक ऐसा पल था जिसने गंभीर राजनीतिक माहौल में माहौल को हल्का कर दिया.
यहां देखे वीडियो
Best of all, his ability to turn even the most serious moments into humour was unmatched. Gone too soon 💔pic.twitter.com/GbTeRET99L https://t.co/mZie60BsVs
— Meme Farmer (@craziestlazy) January 28, 2026
वीडियो फिर से ट्रेंड क्यों कर रहा है?
यह पुराना वीडियो X पर @craziestlazy नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया था. पोस्ट में कहा गया था कि राजनीतिक रैलियों और चर्चाओं में अजीत पवार का ह्यूमर हमेशा याद रखा जाएगा. यही वजह है कि लोग इस वीडियो को बार-बार देख और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिले हैं और लोग कमेंट्स में अजीत पवार के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स लिख रहे हैं कि राजनीति जैसे गंभीर क्षेत्र में ऐसी सच्ची मुस्कानें कम ही देखने को मिलती हैं.