Captain Sahil Madan: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार का आज एक विमान हादसे के दौरान निधन हो गया है. जिसके बाद पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी सामने आ रही है कि अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड प्लेन बारामती में क्रैश हो गया. इस दुखद हादसे में अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, विमान को अनुभवी पायलट कैप्टन साहिल मदान और फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक उड़ा रहे थे. कैप्टन मदान को 16 साल का अनुभव था और वह 2010 से कमर्शियल विमान उड़ा रहे थे.
कौन थे कैप्टन मदान? (Who was Captain Madan?)
कैप्टन साहिल मदान ने साल 2010 में अपना पायलट करियर शुरू किया था और पिछले 16 सालों से कमर्शियल एयरक्राफ्ट उड़ा रहे थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने एयर चार्टर सर्विसेज, विनफ्लाई एविएशन और VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए काम किया. वह फिलहाल VSR वेंचर्स में लीयरजेट 45 कैप्टन के तौर पर काम कर रहे थे.
16 साल के करियर में कई कंपनियों में किया काम (He worked for several companies during his 16-year career)
जानकारी सामने आ रही है कि कैप्टन साहिल ने अपने 16 साल के करियर में कई एयर चार्टर सेवाओं और विनफ्लाई जैसी मशहूर कंपनियों के लिए काम किया था. वह फिलहाल VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में काम कर रहे थे. इतने अनुभव के बावजूद लैंडिंग के दौरान कुछ गड़बड़ हुई जिसे वह कंट्रोल नहीं कर पाए. यह विमान VSR वेंचर्स का एक Learjet 45 था, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था. विमान का कुल वज़न 9752 किलोग्राम था.
‘पापा, हम कल बात करेंगे’, जब बेटी ने प्लेन क्रैश से पहले आखिरी बार की पिता से बात! पढ़ पसीज जाएगा दिल
किस कंपनी का था विमान? (Which company owned the aircraft?)
VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में स्थित एक प्राइवेट एविएशन कंपनी है. 2011 में स्थापित यह कंपनी एयरक्राफ्ट चार्टर सेवाएं और एविएशन कंसल्टेंसी देती है. यह कंपनी कैप्टन विजय सिंह और कैप्टन रोहित सिंह की है. यह ध्यान देने वाली बात है कि उनका एक और विमान 14 सितंबर, 2023 को मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था.
कब हुआ हादसा? (When did the accident happen?)
यह हादसा सुबह लगभग 8:45 से 9:15 बजे के बीच हुआ. अजित पवार मुंबई से बारामती सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने जा रहे थे. बारामती रनवे पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हो गया. रनवे पर उतरने के बजाय विमान एक खेत में जा गिरा. टक्कर के बाद विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई. विमान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया.