7
Baramati Flight Attendant Pinky Mali last phone call: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को एक बड़ा विमान दुर्घटना हुई, इस हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ 4 अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और उनके पिता शिवकुमार माली के बीच हुई आखिरी फोन पर बातचीत सामने आई है. फ्लाइट अटेंडेंट के पिता शिवकुमार माली ने बेटी से हुई बातचीत के कुछ भावुक पल बताए. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि पिंकी ने पिता से आखिरी बार क्या बात की?
पिंकी ने पिता से आखिरी बार क्या बात की?
मुंबई के वर्ली की रहने वाली पिंकी ने अपने पिता से कहा था कि पापा मैं अजित पवार के साथ बारामती जा रही हूं, उन्हें छोड़ने के बाद, मैं नांदेड़ जाऊंगी. हम कल बात करेंगे. इस पर पिंकी के पिता शिवकुमार ने जवाब दिया कि हम कल तुम्हारे काम के बाद बात करेंगे. लेकिन वह कल कभी नहीं आएगा.
बेटी को याद कर भावुक हुए शिवकुमार
उन्होंने बताया कि वह हाल ही में पवार के साथ कई ट्रिप पर गई थी. दुखी होकर शिवकुमार ने कहा कि मैंने अपनी बेटी को खो दिया है. मुझे ठीक से नहीं पता कि क्या हुआ, क्योंकि मुझे ऐसी घटनाओं के बारे में कोई टेक्निकल जानकारी नहीं है. मैं पूरी तरह टूट गया हूं. मुझे बस अपनी बेटी का शव चाहिए ताकि मैं सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर सकूं. बस यही मेरी इच्छा है.
विमान में पांच लोग थे सवार
यह हादसा बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती एयरपोर्ट के पास हुआ, जिसमें दिल्ली की VSR वेंचर्स का एक Learjet 45 विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन VT-SSK था, शामिल था. विमान में पांच लोग सवार थे: डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट-इन-कमांड सुमित कपूर और सेकंड-इन-कमांड शाम्भवी पाठक.
लैंडिग के दौरान विमान का कंट्रोल बिगड़ा
फ्लाइट डिटेल्स के अनुसार, विमान सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ा और सुबह 8:45 बजे के आसपास रडार से गायब हो गया और सुबह 8:50 बजे क्रैश हो गया. पवार 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों से पहले पुणे जिले में चार रैलियों को संबोधित करने जा रहे थे. लैंडिंग के दौरान विमान का कंट्रोल खोने के बाद इमरजेंसी सेवाएं और सीनियर सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. बचाव टीमों को तुरंत तैनात किया गया.