Live
Search
Home > देश > महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश; मचा हड़कंप

महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा हादसा, महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का विमान क्रैश; मचा हड़कंप

Ajit Pawar plane crash:उप मुख्यमंत्री अजित पवार उस विमान में सवार थे. लैंडिंग के वक्त यह विमान हादसा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार किसी कार्यक्रम के लिए बारामती जा रहे थे.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-28 10:16:00

Mobile Ads 1x1

Maharashtra Plane Crash: नेशनलिस्ट कांग्रेस के नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार की बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग से पहले प्लेन क्रैश होने से मौत हो गई. प्लेन में पवार और उनके सिक्योरिटी स्टाफ समेत छह लोग सवार थे. डिप्टी CM सुबह-सुबह मुंबई से अपने होमटाउन बारामती जाने के लिए निकले थे, ताकि ज़िला परिषद चुनावों से पहले चार पब्लिक मीटिंग को एड्रेस कर सकें. अजीत पवार की मौत की खबरों पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें. बारामती में अजीत पवार की करीबी किरण गुर्जर ने कहा, “अजीत पवार समेत सभी छह लोगों की मौत हो गई.”

अब तक हम क्या जानते हैं?

1. महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार सुबह-सुबह मुंबई के अपने घर से पुणे में अपने होमटाउन बारामती जाने के लिए निकले थे, ताकि ज़िला परिषद चुनावों से पहले चार पब्लिक मीटिंग में शामिल हो सकें और उन्हें एड्रेस कर सकें.

2. अजीत पवार का प्लेन, एक लीयर जेट 45, VT-SSK, सुबह 8:48 बजे बारामती एयरपोर्ट पर रनवे 11 के पास क्रैश हो गया. एयरक्राफ्ट में तुरंत आग लग गई, जिससे कोई नहीं बचा.

3. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने कन्फर्म किया है कि प्लेन में NCP लीडर, उनके दो सिक्योरिटी स्टाफ़, दो क्रू मेंबर सवार थे, और इस घटना में सभी की मौत हो गई है.

4. अजित पवार के करीबी किरण गुर्जर ने भी  इस घटना की पुष्टि की, और कहा, “अजित पवार समेत सभी छह लोगों की मौत हो गई.”

5. पुणे के सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस संदीप गिल ने कहा, “हमने अब तक छह बॉडीज़ को हॉस्पिटल पहुंचाया है. जब प्लेन क्रैश हुआ, तो हमें पहले तीन बॉडीज़ मिलीं.”

6. बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी टावरे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एयरक्राफ्ट, VT SSK, लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और एयरक्राफ्ट रनवे के किनारे चला गया और क्रैश होते ही उसमें धमाका हो गया. उन्होंने कहा कि यह Lear Jet 45 था और इसे मुंबई से चार्टर्ड किया गया था.

7. बारामती एयरपोर्ट, जिसे एक प्राइवेट ऑपरेटर चलाता था, हाल ही में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को सौंप दिया गया था.

MORE NEWS