Live
Search
Home > देश > ‘मैं उन्हें ग्राउंड क्यों करूं?’ जिस विमान हादसे में गई अजित पवार की जान, VSR वेंचर्स के मालिक ने क्या कहा?

‘मैं उन्हें ग्राउंड क्यों करूं?’ जिस विमान हादसे में गई अजित पवार की जान, VSR वेंचर्स के मालिक ने क्या कहा?

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की जिस विमान हादसे में जान गई है. उसे संचालित करने वाली कंपनी वीएसआर वेंचर्स के मालिक वीके सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि विमान बहुत अच्छी तरह से मेंटेन था, उसमें कोई समस्या नहीं थी.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: January 28, 2026 23:21:26 IST

Mobile Ads 1x1

VSR Aviation Owner VK Singh: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 में यात्रा कर रहे थे, जिसे VSR एविएशन ऑपरेट करती है. जब यह महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले एक खुले मैदान में क्रैश हो गया, जिससे विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. यह हाल के सालों में VSR एविएशन के लिए दूसरी बड़ी दुर्घटना है, इससे पहले सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर एक और लियरजेट 45 क्रैश हुआ था.

जांच की मांग के बीच, दिल्ली की प्राइवेट कंपनी के मालिक वीके सिंह ने दावा किया है कि विमान “बहुत अच्छी तरह से मेंटेन” था और उसकी हालत में “बिल्कुल कोई समस्या नहीं” थी.

विमान के मालिक ने क्या कहा?

विमान के मालिक वीके सिंह ने कहा कि विमान में कोई टेक्निकल खराबी नहीं थी. कंपनी सात लियरजेट ऑपरेट करती थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या कंपनी बाकी फ्लीट को ग्राउंड करने की योजना बना रही है, तो सिंह ने साफ तौर पर मना कर दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यह एक फिट विमान था. मैं उन्हें ग्राउंड क्यों करूं? वे सभी फिट विमान हैं. मैं उन्हें ग्राउंड क्यों करूं? यह मेरा फैसला नहीं है. सिंह ने यह भी बताया कि लीयरजेट को दुनिया भर में “बहुत, बहुत भरोसेमंद विमान” माना जाता है. “तो, हमें उन्हें ग्राउंड क्यों करना चाहिए?”



Ajit Pawar: अजित पवार और नंबर ‘6’ के बीच क्या है कनेक्शन? आखिर क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड?

विमान के बारे में कुछ तथ्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियरजेट अमेरिकी आविष्कारक बिल लीयर की बनाई हुई, जो एक स्विस फाइटर विमान के मॉडल पर आधारित थी और इसमें आठ लोग बैठ सकते थे. इस ब्रांड को 1990 में कनाडाई निर्माता बॉम्बार्डियर ने खरीद लिया था. एक समय सुपर रिच लोगों की लग्जरी जेट यात्रा का पर्याय रही लियरजेट का उत्पादन 2021 में बॉम्बार्डियर द्वारा अपनी ग्लोबल और चैलेंजर सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के फैसले के बाद बंद कर दिया गया था.

अजित पवार समेत 5 लोगों की गई जान

बुधवार को बारामती में मध्यम आकार का बिजनेस जेट विमान लैंडिंग की कोशिश करते समय रनवे से उतर गया और उसमें आग लग गई. जिसमें अजित पवार समेत विमान में मौजूद 5 लोगों की मौत हो गई. अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा और दो बेटे पार्थ और जय हैं. इस विमान में अजित पवार के अलावा उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदित जाधव, दो पायलट सुमित कपूर और शाम्भवी पाठक और एक फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली सवार थे. इन सभी इस दुर्घटना में मौत हो गई.

जानकारी सामने आ रही है कि शाम्भवी पाठक फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर काम कर रही थीं और कैप्टन सुमित कपूर के साथ विमान उड़ा रही थीं. 

कौन थे कैप्टन साहिल मदान, जो उड़ा रहे थे अजित पवार का विमान, जानें- कितने साल था अनुभव?

MORE NEWS

More News