Live
Search
Home > देश > Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के विमान क्रैश का पहला वीडियो आया सामने, जानें कैसे हुआ हादसा

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार के विमान क्रैश का पहला वीडियो आया सामने, जानें कैसे हुआ हादसा

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हुआ. जिसका वीडियो अब सामने आया है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-28 10:20:51

Mobile Ads 1x1

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और NCP चीफ अजित पवार की बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान उनके एयरक्राफ्ट के क्रैश होने से मौत हो गई. इस क्रैश में दो पायलट और अजित के दो सिक्योरिटी वालों की भी मौत हो गई, यह तब हुआ जब चार्टर्ड एयरक्राफ्ट बारामती एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश कर रहा था.अजित पवार जिला परिषद चुनाव से पहले चार पब्लिक मीटिंग करने के लिए बारामती जा रहे थे, जब मुंबई से चार्टर्ड बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया.

सुबह 8.45 बजे हुआ हादसा?

मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हो गया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्लेन में सवार थे.

डराने वाले विज़ुअल्स आए सामने

पूरा एयरक्राफ्ट जलकर राख हो गया, तस्वीरों में दिख रहा है कि यह पूरी तरह से टूट गया है और मलबा चारों ओर बिखरा हुआ है.शुरुआती तस्वीरों में बारामती के इलाके से बहुत ज़्यादा आग और धुआं निकलता दिख रहा है.

कैसे हुआ हादसा?

बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी टावरे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि एयरक्राफ्ट, VT SSK, लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और एयरक्राफ्ट रनवे के किनारे चला गया और क्रैश होते ही उसमें धमाका हो गया. उन्होंने कहा कि यह लियर जेट 45 था और इसे मुंबई से चार्टर्ड किया गया था. बारामती एयरपोर्ट, जिसे एक प्राइवेट ऑपरेटर चलाता था, हाल ही में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को सौंप दिया गया था.

प्रियंका चतुर्वेदी ने NCP नेता की मौत पर दिया रिएक्शन 
बारामती प्लेन क्रैश में अजीत पवार की मौत पर रिएक्शन देते हुए, शिवसेना (UBT) MP प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह बहुत चौंकाने वाला, दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है. हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन हमने साथ मिलकर काम किया है. वह सच में एक कमिटेड आदमी थे जो अपने काम पर टिके रहते थे.” उन्होंने आगे कहा, “मैं पवार साहब, सुप्रिया जी, सुनेत्रा जी, पार्थ और जय के प्रति अपनी सहानुभूति जताती हूं. मैं बारामती के लाखों-करोड़ों लोगों के प्रति भी सहानुभूति जताती हूं.इस तरह चले जाना बहुत दर्दनाक है.”

MORE NEWS