Ajit Pawar Plane Crashes: महाराष्ट्र के बारामती के आसपास एनसीपी नेता अजित पवार का निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के प्रयास में प्लेन क्रैश हुया. नेता किसी प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ की विमान किस वजह से क्रैश हुआ. प्लेन से तेज धुंआ उठता दिखाई दे रहा है. पूरा प्लेन जल चुका है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के खरपच्चे उड़ गए. क्रैश साइट पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच रही हैं. एंबुलेंस और अन्य मेडिकल सपोर्ट मौके पर डिसपैच किया गया है. डेस्क DGCA के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत की मौत हुई है. इसमें अजीत पवार का भी निधन हो गया है.
सभा के लिए गए थे नेता
बता दें कि अजित पवार की बारामती में सभा होनी थी. लैंडिंग के समय खेत में विमान गिर गया. डिप्टी सीएम अजित पवार हादसे के वक्त प्लेन में मौजूद थे. क्रैश होते ही विमान में भीषण आग लग गई और प्लेन धूं-धूं कर जलने लगा. महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के बाद अजित पवार आगे की तैयारी में जुटे हुए थे. अजित पवार जिला परिषद चुनाव के लिए बारामती रवाना हुए थे. बुधवार को बारामती में अजित पवार की 4 सभाएं होने वाली थीं.
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
— ANI (@ANI) January 28, 2026
पवार समेत पांच की गई जान
जानकारी केअनुसार, विमान हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 3 यात्री और 2 पायलट की जान भी चली गई है. इसमें अजित पवार भी शामिल हैं. DGCA थोड़ी देर में इसको लेकर आधिकारिक ऐलान करेगा. बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय विमान का संतुलन बिगड़ जाने से हादसा होना बताया जा रहा है. टक्कर के बाद विमान में आग लग गई.