Ajit Pawar Successor: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार के निधन के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि आखिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान कौन संभालेगा? क्या पूरा परिवार एक हो जाएगा? या अजित पवार की पार्टी एनसीपी की जिम्मेदारी उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार या उनके बेटे पार्थ पवार संभालेंगे? बहरहाल पवार परिवार भले ही इस बारे में न सोचे लेकिन लोगों और राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चो होनी शुरू हो गई है.
अगर पवार परिवार एकजुट हो जाता है तथा एनसीपी और एनसीपी (एसपी) एक हो जाती है तो इस स्थिति में पार्टी की कमान सुप्रिया सुले संभाल सकती है.
क्या सुनेत्रा पवार संभालेंगी पार्टी की कमान?
अगर परिवार एकजुट नहीं होता है तो इस स्थिति में पार्टी की कमान अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार संभाल सकती है और उप मुख्यमंत्री की शपथ लेकर महाराष्ट्र की महायुति सरकार में भी शामिल हो सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा, राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा भी आम हो गई है कि बारामती से जो भी अगला चुनाव लड़ेगा वहीं अजित पवार का उत्तराधिकारी होगा. हालांकि, पार्थ पवार को अभी वर्तमान में राजनीति का खास अनुभव नहीं हैं.
अजित पवार: अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान में रखा गया पार्थिव शरीर, शीर्ष नेता होंगे शामिल
पार्थ पवार को राजनीति का कितना अनुभव?
अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार ने साल 2019 में मावल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उस दौरान ये भी चर्चा हो रही थी कि पार्थ को चुनाव लड़ाने के मुद्दे पर पवार परिवार में मतभेद हो गया था. मौजूदा हालात में उन्हें पार्टी की कमान मिल सकती है. इसके अलावा, अगर अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की बात करें तो वो राजनीति से काफी दूर है. हालांकि उन्हें अपनी मां सुनेत्रा पवार का प्रचार करते हुए जरूर देखा गया था. ‘द प्रिंट’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में एनसीपी के टूटने तक वे दुबई में परिवार का कारोबार देखते थे. उसके बाद से वे पिता के नेतृत्व में पार्टी के कामों में सक्रिय हो गए हैं.
परिवार के बाहर का कोई शख्स संभालेगा पार्टी की कमान?
लोकमत (नागपुर संस्करण) के संपादक श्रीमंत माने का इस बारे में कहना है कि परिवार के बाहर से एनसीपी का चलना मुश्किल है. दल का प्रमुख चेहरा अजित पवार थे और इस दल को पवार फैमिली से जुड़ा कोई सदस्य ही चला सकता है. फिर भी अगर परिवार के बाहर से अगर कोई शख्स पार्टी का चला सकता है तो उनमें तीन नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का नाम सामने आता है. इन तीनों नेताओं के पास राजनीति का काफी अनुभव है.