Maharashtra Deputy CM: महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स इन दिनों संवेदनशील के दौर से गुजर रही है. हाल ही में प्लेन क्रैश में जान गवांने वाले अजित पवार के बाद राज्य में डिप्टी सीएम को लेकर अटकलें तेज हो गईं. अब ऐसे में दिवंगत नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की अगली डिप्टी CM के तौर पर चुना गया है. उनके डिप्टी सीएम बनने की चर्चा पहले ही मीडिया की सुर्खुयां बनी रहीं. अब जानकारी मिल रही है, कि उन्हें ही अगला उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
शाम को शपथ लेंगी सुनेत्रा पवार
एएनआई के मुताबिक, एनसीपी विधायक दल-विधान परिषद सदस्यों की दोपहर 2 बजे मुंबई में बैठक होगी. बैठक आयोजित होने के बाद दोपहर के वक्त डिप्टी सीएम पद के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का ऐलान होगा. संभावना है कि सुनेत्रा पवार शाम 5 बजे डिप्टी सीएम की शपथ ले सकती हैं. साथ ही अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार को भी राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा तेज है, हालांकि इसकी फिलहाल अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को उप-मुख्यमंत्री के लिए चुना गया है तो NCP के फैसले के साथ वे खड़े रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय सीएम फडणवीस के पास रह सकता है.
5 बजे होगा शपथ समारोह
लोकभवन राज्यपाल दफ़्तर से आधिकारिक जानकारी दी गई है कि शाम को पांच बजे शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम की शपथ लेगीं. लोकभवन( राजभवन) में तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि एजुकेशन के लिहाज से सुनेत्रा पवार को शिक्षित नेता माना जाता है. उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से B.Com किया. इसके बाद उन्होंने एस.बी. आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, औरंगाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. शिक्षा ने उन्हें आर्थिक, प्रबंधन और प्रशासनिक विषयों की मजबूत समझ दी.
राजनीति में एंट्री और वर्तमान भूमिका
महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में जन्मी सुनेत्रा पवार NCP के वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटिल की बेटी हैं. सुनेत्रा पवार ने खुद कई बार बताया कि उनके पिता केवल एक पॉलिटिशियन ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर भी देश की सेवा की. वे गांव में भी अपनी जिम्मेदारियां निभाते थे. यही से उनके अंदर भी समाज सेवा की नींव पड़ी. वर्तमान में सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं.