Ajit Pawar Last Post: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन बारामती में क्रैश हो गया. हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ, जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार की जान चली गई.
विमान हादसे से पहले लास्ट पोस्ट क्या था
वहीं हादसे से महज कुछ मिनट या थोड़े समय पहले अजित पवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था. जिसमें उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी, स्वराज्य के अग्रदूत, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी थी.
इसमें उन्होंने लिखा था कि, उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. उनकी देशभक्ति हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी.

प्लेन में मौजूद कुल 5 लोग कौन थे?
DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने कंफर्म किया है कि मुंबई से बारामती जा रहे चार्टर प्लेन में कुल पांच लोगों सवार थे जिनकी मौत हो गई है. इस प्लेन में 5 लोग सवार थे. प्लेन की क्रैश लैंडिंग हुई और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) के सदस्यों के साथ प्लेन में थे. प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति क्रैश में बच नहीं पाया है.
#WATCH | A plane crash reported in Baramati, Maharashtra. More details awaited.
Visuals from the spot. pic.twitter.com/xkx0vtY5cp
— ANI (@ANI) January 28, 2026