Inder Singh Iqbal Atwal Joined BJP: अकाली दल को पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले एक और बड़ा झटका मिला है। अकाली दल के नेता इंदर सिंह इकबाल आज रविवार, 9 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय मुख्यालय में मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, पूर्व राज्यसभा सदस्य और अन्नाद्रमुक नेता डॉ. मैत्रेयन भी आज रविवार, 9 अप्रैल को भाजपा में शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार, 8 अप्रैल को पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन ने बीजेपी का दामन थामा है। 23 फरवरी को सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
इंदर सिंह इकबाल ने इस दौरान पार्टी मुख्यालय में मौजूद भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भी धन्यवाद किया। इकबाल ने कहा, “केंद्र कि मोदी सरकार की वजह से पंजाब की स्थिति आज बेहतर है। करतारपुर कॉरिडोर सिख समाज को ही नहीं पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक फैसला था, जो पीएम मोदी ने दिया।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज उनको भी यह मौका दिया है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी के साथ उन्हें काम करने का मौका मिलेगा।
वहीं बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “55 महीने पहले झूठ बोलकर सरकार में आई कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। अपनी लड़ाई में बीजेपी को घसीट रहे हैं। बीजेपी की ईमानदार सरकार के खिलाफ एक भी मामला नहीं है।”
Also Read: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कांग्रेस नेता
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…