Live
Search
Home > देश > ‘मेरा घर तोड़ा…’, अखिलेश यादव के भाई ने अपर्णा यादव से किया तलाक का एलान, जानें क्या है पीछे की वजह

‘मेरा घर तोड़ा…’, अखिलेश यादव के भाई ने अपर्णा यादव से किया तलाक का एलान, जानें क्या है पीछे की वजह

Aparna yadav: सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी एवं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने का एलान किया है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-19 13:24:22

Mobile Ads 1x1

Aparna yadav: यूपी के राजनीतिक गलियारों से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक का एलान किया है. उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. बता दें कि अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और बीजेपी नेता हैं. 

प्रतीक यादव ने क्या कहा?

अपने  इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रतीक यादव ने एक पोस्ट में लिखा कि ‘मै अपर्णा को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं.उन्होंने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए.बस मशहूर और असरदार बनना चाहती हैं.अभी मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है. लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी ही चिंता है.मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उनसे हुई.’

क्या सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है? 

हालांकि प्रतीक यादव या फिर अपर्णा यादव के परिवार के किसी भी सदस्य ने अभी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है. परिजनों का कहना है कि अपर्णा अभी बाहर हैं. हो सकता है किसी ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया हो.

कब हुई थी शादी 

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव और अपर्णा की शादी 2011 में हुई थी.

बीजेपी में क्यों हुईं थी शामिल?

साल 2022 में अपर्णा यादव ने सपा में नाराजगी बढ़ने के बाद बीजेपी ज्‍वॉइन किया था. इसके बाद से लगातार अपर्णा यादव सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को घेरती रहती हैं. 

कौन हैं अपर्णा यादव के माता और पिता?

अपर्णा यादव के पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य सूचना आयुक्त हैं. उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं.

कितनी पढ़ी-लिखी हैं अपर्णा?

अपर्णा ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों और राजनीति में स्नातकोत्तर किया है.अपर्णा यादव ने भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय में नौ सालों तक शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ली है.

अपर्णा यादव के कितने बच्चे हैं?

अपर्णा यादव इस समय यूपी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी हैं.  प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की  दो बेटियां हैं.

MORE NEWS

 

Home > देश > ‘मेरा घर तोड़ा…’, अखिलेश यादव के भाई ने अपर्णा यादव से किया तलाक का एलान, जानें क्या है पीछे की वजह

Archives

More News