ADVERTISEMENT
होम / देश / 'जाने वाली है सीएम योगी की कुर्सी', 'दुश्मन' की भविष्यवाणी से पहले भी खतरे में आ चुके हैं 'बुल्डोजर बाबा', जानें कब-कब घिरे काले बादल?

'जाने वाली है सीएम योगी की कुर्सी', 'दुश्मन' की भविष्यवाणी से पहले भी खतरे में आ चुके हैं 'बुल्डोजर बाबा', जानें कब-कब घिरे काले बादल?

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : November 12, 2024, 12:46 pm IST
ADVERTISEMENT
'जाने वाली है सीएम योगी की कुर्सी', 'दुश्मन' की भविष्यवाणी से पहले भी खतरे में आ चुके हैं 'बुल्डोजर बाबा', जानें कब-कब घिरे काले बादल?

UP CM Yogi Adityanath

India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi Adityanath: उपचुनावों की वजह से इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्माई हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखा वार-पलटवार चल रहा है। अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के कुंदरकी में एक चुनावी रैली के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से योगी की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सीएम योगी की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले यूपी बेजीपी में आए एक तूफान के दौरान भी कई बार ऐसी अफवाहें उड़ चुकी हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी जगह अभी तक डटे हुए हैं।

दरअसल, अखिलेश यादव ने रैली में भविष्यवाणी करते हुए कह दिया है कि ‘जल्द ही उनकी कुर्सी चली जाएगी। महाराष्ट्र चुनाव के बाद दिल्ली वाले उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे’। इससे पहले सीएम योगी की कुर्सी को खतरे की बातें तब भी आई थीं जब बीजेपी में अंतर्कलह हो रही थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केशव प्रसाद मौर्य से अनबन की वजह से सीएम योगी की कुर्सी के पेंच कमजोर पड़ गए हैं। इस बीच आलाकमानों के साथ कई बार मीटिंंग्स हुईं, बहसबाजी की खबरें उड़ीं और आखिर में सीएम योगी अपनी कुर्सी डिगे नहीं।

उलेमाओं की महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन से चौंकाने वाली मांगें, तुष्टीकरण की राजनीति का संकेत, BJP ने लगाए आरोप

‘सीएम योगी की कुर्सी जाने वाली है’- अखिलेश

बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद वे (योगी आदित्यनाथ) पद छोड़ने वाले हैं। वह अपना गुस्सा कहीं और दिखाना चाहते हैं। दिल्ली वालों ने तय कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। वह दिल्ली अपने लिए कुछ करने गए थे, लेकिन अभी वह सिर्फ केयरटेकर हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्दी वालों का सबसे बड़ा अधिकारी इस समय केयरटेकर है। दिल्ली वाले उनकी कुर्सी छीनने के मौके की ताक में है। महाराष्ट्र में भाजपा के हारते ही उनकी कुर्सी छिन जाएगी। वहीं सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जगह-जगह जाकर लोगों को बता रहे हैं कि बांटोगे तो कट जाओगे। उन्होंने यह नारा अंग्रेजों से सीखा है। वे फूट डालो और राज करो वाले लोग हैं। वे उन्हीं अंग्रेजों के शब्दों और विचारों के अनुयायी हैं।

कब तक पाकिस्तान से अपना हक छीन लेगा भारत? हो गई ऐसी भविष्यवाणी, सो नहीं पाएंगे शहबाज शरीफ

Tags:

Akhilesh Yadavakhilesh yadav on cm yogiakhilesh yadav speechIndia newsindianewslatest india newsNewsindiatoday india newsUP Bypoll 2024up latest newsUP Newsup news in hindiUttar PradeshYogi Adityanathइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT