India News (इंडिया न्यूज़), Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वत्रंता दिवस के अवसर पर लाल किले पर दिए गए भाषण पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “मैं कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहा था और वे लाल किले से संकल्प ले रहे थे कि हमारा भारत विकसित देश बन जाएगा और दुनिया में देश के प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जो लोग लाल किले से विकसित देश बनाने की बात दोहरा रहे थे वे भगवान बुद्ध का रास्ता अपना लें देश अपने आप विकसित कड़ी में खड़ा दिखाई देगा।”
पीएम मोदी ने क्या कहा था
इस बार भारत के स्वत्रंता दिवस के 76 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा। मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं। उन्होंने कहा कि समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण।
वंशवाद पर किया था हमला
वहीं पीएम ने अपने भाषण में वंशवाद पर भी जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।