संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
India News (इंडिया न्यूज़), Al-Qaeda linked module in Ranchi: झारखंड के रांची से पकड़ा गया अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का मुखिया डॉ. इश्तियाक आत्मघाती दस्ता तैयार कर रहा था। उसने अपनी नापाक साजिश को अंजाम देने के लिए पहाड़ी इलाका चुना था। जहां वह अपने साथी आतंकियों को लाकर उन्हें हमले के लिए प्रशिक्षित करने वाला था।
ये चौंकाने वाले खुलासे उसने और अन्य आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के सामने किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हाल ही में इश्तियाक, इनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, मोतीउर रहमान और अल्ताफ को लेकर रांची पहुंची थी, ताकि यह पता चल सके कि उनकी साजिश को अंजाम देने के लिए उनकी तैयारी किस हद तक है।
आतंकियों ने अधिकारियों को बताया कि वे रांची के चान्हो गांव के पास नकटा जंगल में जाते थे। इस घने जंगल के आसपास कोई बस्ती नहीं है और इसलिए घने जंगल के अंदर होने वाली गतिविधियां किसी की नजर में नहीं आती हैं, यही वजह है कि इसे आतंकियों को प्रशिक्षित करने के लिए सबसे उपयुक्त जगह माना जाता था। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें यहां आत्मघाती हमलावर बनने के साथ-साथ हथियार चलाना भी सिखाया जाना था। वे डॉ. इश्तियाक के आदेशों का पालन कर रहे थे, जो उनके प्रशिक्षण के लिए जिम्मेदार थे। ये सभी भारत में इस्लामी शासन लाना चाहते थे।
जिस जगह पर वो अपने साथी आतंकवादियों को हमले की ट्रेनिंग दे रहा था। जान लें कि वो उन लोगों का ब्रेन वॉश करता था। ऐसे जिसने भी हैं वो फिदायीन हमले में आतंकी अपने शरीर पर बम बांधकर लोगों के बीच फटने के लिए ब्रेनवाश करते हैं और कहते हैं कि ऐसा करने से अल्लाह खुश होगा और उन्हें जन्नत में हूरें देगा।
पूरा शहर हुआ कैद! एक और देश हो जाएगा तबाह? 300 की रफ्तार से करीब आ रहा सबसे शक्तिशाली दुश्मन
इश्तियाक इस कट्टरपंथी समूह का नेता था। इनमें से कुछ आतंकवादियों को कथित तौर पर इसी तरह के प्रशिक्षण के लिए राजस्थान भेजा गया था। अधिकारियों ने एक मदरसे में भी तलाशी ली। झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 22 अगस्त को छापेमारी कर इश्तियाक और उसके साथियों को गिरफ्तार किया। वे अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) मॉड्यूल के सदस्य हैं। दिल्ली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर यह घटनाक्रम हुआ।
इश्तियाक ने अपने आतंकी मॉड्यूल का विस्तार उत्तर प्रदेश और राजस्थान तक कर दिया था। उसने बिहार के लखीसराय से हथियार खरीदे थे। राजस्थान में छापेमारी की गई। वहां से एके 47 राइफल, .38 बोर रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, .32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, एके 47 के 30 कारतूस, डमी इंसास (इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम), एयर राइफल, लोहे की एल्बो पाइप, हैंड ग्रेनेड और अन्य चीजें जब्त की गईं।
क्या है 1996 का षड्यंत्र? Vinesh को देख चुनाव के बीच किस राज को याद करते ही सहमे बृजभूषण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.