इंडिया न्यूज (Weather Update 23 June 2022)
मौसम विभाग मुताबिक देश के कई राज्यों में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। अब उत्तर भारत की ओर आगे बढ़ रहा है हालांकि, दक्षिण के राज्यों में बारिश जारी है। वहीं कर्नाटक, केरल, गोवा आदि में मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। बिहार-झारखंड के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार पिछले कुछ दिनों से बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित रहा है।

उधर मौसम विभाग कहना है कि मुंबई अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी। रायगढ़ और पुणे सहित महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बारिश को देखते हुए आज से दो दिनों के लिए मुंबई में आॅरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

  • प्री मानसून की वजह से कई राज्यों में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी भी है। मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल व माहे में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। मध्य महाराष्ट्र में 24 से 26 जून, आंतरिक कर्नाटक में 24 से 25 जून, गुजरात में 25 और 26 जून को बारिश होगी।
  • उधर, बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत तक दक्षिण, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव की वजह से 25 और 26 जून को वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 23 और 24 तारीख को विदर्भ में बारिश होगी। बिहार-झारखंड के लिए आया ये अलर्ट उत्तर भारत के राज्यों में भी मानसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है।
  • मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से 26 जून के दौरान बिहार में, 24 और 25 जून को झारखंड में और 22 से 26 जून के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना, भागलपुर, औरंगाबाद, मोतिहारी समेत ज्यादातर जगह पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में कब दस्तक देगा मानसून?

स्काईमेट वेदर अनुसार इस समय प्री-मानसून गतिविधियां कमजोर हैं। इस वजह से आने वाले तीन दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, आगामी दिनों में हवा की दिशा पश्चिम से बदलकर पूर्वी हो जाएगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर में 28 जून की रात से बारिश के आसार बने हैं। ऐसे में संभावना है कि 28 से 30 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़ें : पूछताछ में खुलासा, 27 को सिद्धू मूसेवाला की कार का पीछा नहीं कर पाया था शूटर इसलिए 29 मई को की हत्या
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube