India News (इंडिया न्यूज़),Heavy Rain In Gurugram: गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल (प्ले स्कूल आदि सहित) को कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया गया है। बता दें गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा, “गुरुग्राम जिले में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूल (प्ले स्कूल आदि सहित) को बड़े जनहित में और छात्रों की सुरक्षा के लिए कल यानी 10 जुलाई को बंद रहने का निर्देश दिया जाता है।”

दिल्ली में भी लगातार हो रही बारिश के कारण कल स्कूल बंद रहेंगे। इस बात की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें ट्वीट कर के दी है। केजरिवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

येे भी पढ़ें – NCP Political Crisis: अजित पवार गुट के छगन भुजबल का शरद पवार को दो टुक