इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
All Party Meeting : संसद के शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। वहीं 23 दिसबंर को इसके खत्म होने की संभावना है। वहीं शीतकालीन सत्र से एक दिन पहले रविवार यानी 28 नवंबर को सर्वदलीय बैठक होगी। तो वहीं इस बैठक में पीएम मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद है। इस बैठक में संसद के सुचारू संचालन पर विपक्षी दलों के साथ भी चर्चा हो सकती है।
सर्वदलीय बैठक के बाद भी शीतकालीन सत्र हो सकता है हंगामेदार (All Party Meeting)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि अधिनियम को वापस लेने का मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में भी उठाया जा सकता है। संसद के बाहर किसान और अंदर विपक्ष भी एमएसपी गारंटी कानून को लेकर सरकार से भिड़ने को तैयार है।
वहीं बता दें कि राहुल गांधी ने किसानों को लिखे अपने खुले पत्र में कहा कि संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है, एमएसपी का मुद्दा अभी बाकी है। इसके अलावा महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेर भी सकता है। जिसके चलते हंगाम होने की आशंका जताई जा रही है। (All Party Meeting)
Also Read : Triple Talaq दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति ने दिया तीन तलाक